गोरखपुर: ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ की 51वीं एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है. स्मृति सभागार में ऑनलाइन संगोष्ठी में गोरक्ष पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित हुए.
मुख्य बिंदु
- महंत अवैद्यनाथ महाराज की छठवीं पुण्यतिथि समारोह
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे मौजूद
राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ और ब्रह्मलीन दिग्विजयनाथ की श्रद्धांजलि सभा एवं संत सम्मेलन का शुभारंभ दोनों ही महंतों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गोरक्ष पीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. समारोह में दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से पधारे मातेश्वरी दास, अयोध्या से पधारे महाराज चक्रधारी रामानुजाचार्य, स्वामी श्री धराचार्य महाराज, कथा व्यास अनंत श्री विभूषित जगद्गुरु रामानुजाचार्य, स्वामी राघवाचार्य जी महाराज, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में साधु-संत व जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं.
सभी वक्ताओं ने ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज द्वारा सामाजिक समरसता पर समाज को मुख्यधारा से जोड़े रखने में उनके अहम योगदान पर चर्चा की. वहीं श्री राम जन्म भूमि न्यास समिति की अगुवाई कर उनके द्वारा राम मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने की अहम भूमिका पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कहा गया कि यह उनके संकल्पों की देन है कि आज हमारे बीच राम मंदिर का भव्य निर्माण होने जा रहा है.