ETV Bharat / state

गोरखपुर: गोरक्षपीठ में श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ - ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.

etv bharat
गोरक्षपीठ में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ.
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 9:29 PM IST

गोरखपुर: जिले में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर गोरखनाथ मंदिर में राम कथा का आयोजन 30 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जा रहा है. साथ ही दोनों संतों की स्मृति में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित सात दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह 31 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा. रविवार को संगीतमय कथा का शुभारंभ गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अयोध्या से पधारे अनंत विभूषित जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य द्वारा किया गया. वहीं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में मौजूद यजमानों को संगीतमय राम कथा सुनाई गई.

गोरक्षपीठ में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ.

कार्यक्रम में कई अथिति रहे उपस्थित
गोरखनाथ मंदिर में रविवार को हुए कार्यक्रम में महंत सुरेश दास जी महाराज, देवीपाटन के महंत, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, नगर महापौर सीताराम जायसवाल, व्यवसाई विवेक सूर्या सहित बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर से जुड़े हुए भक्त और यजमान मौजूद रहे.

कार्यालय प्रभारी ने ईटीवी भारत से की बात
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी ने बताया कि कार्यक्रमों का प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक और यूट्यूब पर किया जाएगा. 31 अगस्त के उद्घाटन समारोह में "श्रीराम मंदिर का शुभारंभ भारत में एक नए युग का आरंभ" विषय पर व्याख्यान होगा.

होने वाले कार्यक्रम का समय
1 सितंबर को स्वच्छ भारत एवं हमारा स्वास्थ्य, 2 सितंबर को सामाजिक समरसता एवं संत समाज, 3 सितंबर को संस्कृति एवं भारतीय संस्कृति, 4 सितंबर को भारतीय संस्कृति एवं गो सेवा सम्मेलन का मुख्य विषय होगा और 5 सितंबर को दिग्विजय नाथ श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं 6 सितंबर को महंत अवैद्यनाथ महाराज को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस पूरे समारोह में कोरोना वायरस को लेकर शासन द्वारा निर्धारित नियमों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा. वही ऑनलाइन के जरिए तमाम विद्वान अपने-अपने वक्तव्य को जनता को समर्पित करेंगे. लोग इसे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं.

गोरखपुर: जिले में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर गोरखनाथ मंदिर में राम कथा का आयोजन 30 अगस्त से 5 सितंबर तक किया जा रहा है. साथ ही दोनों संतों की स्मृति में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित सात दिवसीय श्रद्धांजलि समारोह 31 अगस्त से 6 सितंबर तक होगा. रविवार को संगीतमय कथा का शुभारंभ गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में अयोध्या से पधारे अनंत विभूषित जगतगुरु स्वामी राघवाचार्य द्वारा किया गया. वहीं ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ स्मृति सभागार में मौजूद यजमानों को संगीतमय राम कथा सुनाई गई.

गोरक्षपीठ में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ.

कार्यक्रम में कई अथिति रहे उपस्थित
गोरखनाथ मंदिर में रविवार को हुए कार्यक्रम में महंत सुरेश दास जी महाराज, देवीपाटन के महंत, कालीबाड़ी के महंत रविंद्र दास, सदर सांसद रवि किशन शुक्ल, नगर महापौर सीताराम जायसवाल, व्यवसाई विवेक सूर्या सहित बड़ी संख्या में गोरखनाथ मंदिर से जुड़े हुए भक्त और यजमान मौजूद रहे.

कार्यालय प्रभारी ने ईटीवी भारत से की बात
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय प्रभारी द्वारका तिवारी ने बताया कि कार्यक्रमों का प्रसारण गोरखनाथ मंदिर के फेसबुक और यूट्यूब पर किया जाएगा. 31 अगस्त के उद्घाटन समारोह में "श्रीराम मंदिर का शुभारंभ भारत में एक नए युग का आरंभ" विषय पर व्याख्यान होगा.

होने वाले कार्यक्रम का समय
1 सितंबर को स्वच्छ भारत एवं हमारा स्वास्थ्य, 2 सितंबर को सामाजिक समरसता एवं संत समाज, 3 सितंबर को संस्कृति एवं भारतीय संस्कृति, 4 सितंबर को भारतीय संस्कृति एवं गो सेवा सम्मेलन का मुख्य विषय होगा और 5 सितंबर को दिग्विजय नाथ श्रद्धांजलि दी जाएगी. वहीं 6 सितंबर को महंत अवैद्यनाथ महाराज को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस पूरे समारोह में कोरोना वायरस को लेकर शासन द्वारा निर्धारित नियमों का कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा. वही ऑनलाइन के जरिए तमाम विद्वान अपने-अपने वक्तव्य को जनता को समर्पित करेंगे. लोग इसे अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.