ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में फंसा है चौरी-चौरा का युवक, बड़े भाई ने लगाई मदद की गुहार

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 7:16 PM IST

गोरखपुर के चौरी चौरा का रहने वाला युवक शैलेंद्र शुक्ला अफगानिस्तान में फंसा है. तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिवार के लोगों से मुलाकात कर हर सम्भव सरकारी मदद देने की बात कही है. वहां के हालात अब ठीक नहीं हैं. जबसे तालिबानी वहां की सत्ता पर काबिज हुए हैं.

अफगानिस्तान में फंसा है चौरी-चौरा का युवक
अफगानिस्तान में फंसा है चौरी-चौरा का युवक

गोरखपुर: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसे में भारत के भी कुछ लोग वहां फंसे हैं. जिसमें से गोरखपुर के चौरी चौरा का रहने वाला युवक भी इस समय अफगानिस्तान में फंसा है. इसकी जानकारी गोरखपुर जिला प्रशासन को मंगलवार को हो गई थी,लेकिन अफगानिस्तान में फंसा युवक अपने गांव का नाम नहीं बता रहा था. उसका दावा था कि परिवार के लोग परेशान हो जाएंगे. बुधवार को तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिवार के लोगों से मुलाकात कर हर सम्भव सरकारी मदद देने की बात कही है.

जिले की चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के रघोपट्टी पड़री गांव के फैलहा टोले पर शैलेंद्र शुक्ला का परिवार रहता है. शैलेंद्र शुक्ला इस समय अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. घर पर उनके पिता दुलारे शुक्ला और उनकी माता पत्नी और बच्चे हैं. चौरी-चौरा एसडीएम अनुपम मिश्रा के आदेश पर तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता गुरुवार को फैलहा टोले पर पहुंचे. जहां उन्होंने शैलेंद्र के परिवार के लोगों से मुलाकात की और हर सम्भव सरकारी मदद करने का आश्वासन दिया ताकि शैलेंद्र सकुशल अपने घर लौट सकें. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे शैलेंद्र शुक्ला से भी बात की. गौरतलब है कि मंगलवार से ही पूरे चौरी-चौरा के लोग जानना चाहते थे कि अफगानिस्तान में फंसा युवक किस गांव का है.

अफगानिस्तान में फंसा है चौरी-चौरा का युवक
तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीड़ित से उनकी बात हुई है. युवक ने मदद की गुहार लगाई है. तहसीलदार ने आगे कहा कि जिले के उच्चस्थ अधिकारियों को भी इसको लेकर अवगत कराया गया है. वहीं चौरी-चौरा के लोगों ने जब से सुना है कि उनकी तहसील का एक युवा अफगानिस्तान में फंसा है, तब से लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंच रहे हैं और ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत के माध्यम से उमेश शुक्ला जो शैलेंद्र शुक्ला के बड़े भाई हैं, ने भारत सरकार से मांग की है कि उनके भाई को सही सलामत घर लाया जाए.

इसे भी पढ़ें- तालिबानियों ने उड़ाई हींग की महक...बढ़ सकते हैं दाम

गोरखपुर: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा हो गया है. ऐसे में भारत के भी कुछ लोग वहां फंसे हैं. जिसमें से गोरखपुर के चौरी चौरा का रहने वाला युवक भी इस समय अफगानिस्तान में फंसा है. इसकी जानकारी गोरखपुर जिला प्रशासन को मंगलवार को हो गई थी,लेकिन अफगानिस्तान में फंसा युवक अपने गांव का नाम नहीं बता रहा था. उसका दावा था कि परिवार के लोग परेशान हो जाएंगे. बुधवार को तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने अफगानिस्तान में फंसे युवक के परिवार के लोगों से मुलाकात कर हर सम्भव सरकारी मदद देने की बात कही है.

जिले की चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र के रघोपट्टी पड़री गांव के फैलहा टोले पर शैलेंद्र शुक्ला का परिवार रहता है. शैलेंद्र शुक्ला इस समय अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. घर पर उनके पिता दुलारे शुक्ला और उनकी माता पत्नी और बच्चे हैं. चौरी-चौरा एसडीएम अनुपम मिश्रा के आदेश पर तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता गुरुवार को फैलहा टोले पर पहुंचे. जहां उन्होंने शैलेंद्र के परिवार के लोगों से मुलाकात की और हर सम्भव सरकारी मदद करने का आश्वासन दिया ताकि शैलेंद्र सकुशल अपने घर लौट सकें. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे शैलेंद्र शुक्ला से भी बात की. गौरतलब है कि मंगलवार से ही पूरे चौरी-चौरा के लोग जानना चाहते थे कि अफगानिस्तान में फंसा युवक किस गांव का है.

अफगानिस्तान में फंसा है चौरी-चौरा का युवक
तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीड़ित से उनकी बात हुई है. युवक ने मदद की गुहार लगाई है. तहसीलदार ने आगे कहा कि जिले के उच्चस्थ अधिकारियों को भी इसको लेकर अवगत कराया गया है. वहीं चौरी-चौरा के लोगों ने जब से सुना है कि उनकी तहसील का एक युवा अफगानिस्तान में फंसा है, तब से लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंच रहे हैं और ढांढस बंधा रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत के माध्यम से उमेश शुक्ला जो शैलेंद्र शुक्ला के बड़े भाई हैं, ने भारत सरकार से मांग की है कि उनके भाई को सही सलामत घर लाया जाए.

इसे भी पढ़ें- तालिबानियों ने उड़ाई हींग की महक...बढ़ सकते हैं दाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.