ETV Bharat / state

गोरखपुर: खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज, चार जोन में गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसके लिए गोरखनाथ मंदिर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से चार जोन में बांटा गया है, जिससे कि श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो.

खिचड़ी मेले की तैयारियां तेजखिचड़ी मेले की तैयारियां तेज
खिचड़ी मेले की तैयारियां तेज
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:10 AM IST

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर्व पर महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले भव्य खिचड़ी मेले की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है. इसी क्रम में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर व आईजी राजेश मोड़क ने संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर व मंदिर परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया. गोरक्षनाथ मंदिर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

gorakhpur news
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर व आईजी राजेश मोड़क ने संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर व मंदिर परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया.
भव्य खिचड़ी मेले का होगा आयोजनमकर संक्रांति पर्व पर नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में भव्य खिचड़ी मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों से निर्गत किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेले का आयोजन पूरी भव्यता के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. इस मेले में हजारों की संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन कराने की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन, मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बैठक कर मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की तैयारियों में लगा हुआ है.मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ध्यान

मंदिर परिसर में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्नानघर, विश्रामालय के साथ ही अन्य सुविधाओं व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं श्रद्धालुओं से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी मंदिर प्रशासन के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर वॉच टावर एवं लाइट की व्यवस्था की गई है. भीम सरोवर में वोटिंग होने की वजह से एसडीआरएफ के साथ फ्लड पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे.

इस संबंध में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. वहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम शौचालय स्नानघर आदि जगहों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

मंदिर की सुरक्षा को 4 जोन 12 सेक्टरों में बांटा गया

आईजी राजेश मोड़क ने बताया कि खिचड़ी मेला के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर को 4 जोन 12 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से कुल 55 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 1020 सिपाही तैनात किए गए हैं. एटीएस, आरएफ व पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे. वहीं मंदिर में एक अस्थाई थाना और 7 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. परिसर में 7 वॉचटावर भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे भी उड़ाए जाएंगे. कंट्रोल रूम से सभी सीसी कैमरों की मॉनिटरिंग होती रहेगी.

गोरखपुर: मकर संक्रांति पर्व पर महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले भव्य खिचड़ी मेले की तैयारियां अब अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही श्रद्धालुओं को सकुशल दर्शन कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है. इसी क्रम में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर व आईजी राजेश मोड़क ने संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर व मंदिर परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया. गोरक्षनाथ मंदिर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों के साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी.

gorakhpur news
मंडलायुक्त जयंत नारलीकर व आईजी राजेश मोड़क ने संबंधित अधिकारियों के साथ गोरखनाथ मंदिर व मंदिर परिसर का गहनता के साथ निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया.
भव्य खिचड़ी मेले का होगा आयोजनमकर संक्रांति पर्व पर नाथ संप्रदाय के सबसे बड़े मठ गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में भव्य खिचड़ी मेले का आयोजन पिछले कई वर्षों से निर्गत किया जा रहा है. इस वर्ष भी मेले का आयोजन पूरी भव्यता के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा. इस मेले में हजारों की संख्या में दूर-दराज से श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ बाबा गोरखनाथ के दर्शन कराने की व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन, मंदिर प्रशासन के साथ मिलकर लगातार बैठक कर मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की तैयारियों में लगा हुआ है.मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा का विशेष ध्यान

मंदिर परिसर में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, स्नानघर, विश्रामालय के साथ ही अन्य सुविधाओं व सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं श्रद्धालुओं से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी मंदिर प्रशासन के साथ जिला व पुलिस प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मंदिर की सुरक्षा को लेकर वॉच टावर एवं लाइट की व्यवस्था की गई है. भीम सरोवर में वोटिंग होने की वजह से एसडीआरएफ के साथ फ्लड पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे.

इस संबंध में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया है. वहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराए जाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कृत्रिम शौचालय स्नानघर आदि जगहों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.

मंदिर की सुरक्षा को 4 जोन 12 सेक्टरों में बांटा गया

आईजी राजेश मोड़क ने बताया कि खिचड़ी मेला के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर को 4 जोन 12 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से कुल 55 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 1020 सिपाही तैनात किए गए हैं. एटीएस, आरएफ व पीएसी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहेंगे. वहीं मंदिर में एक अस्थाई थाना और 7 पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. परिसर में 7 वॉचटावर भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे भी उड़ाए जाएंगे. कंट्रोल रूम से सभी सीसी कैमरों की मॉनिटरिंग होती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.