गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के भीटी रावत स्थित सेक्रेड हर्ट पब्लिक स्कूल में आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. विद्यालय को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 19 जुलाई को नोटिस जारी कर तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य जारी है.
- मामला सहजनवां तहसील क्षेत्र के भीटी रावत सेक्रेड हर्ट पब्लिक स्कूल का है.
- सेक्रेड हर्ट पब्लिक स्कूल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया है.
- खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर विद्यालय को बंद करने का निर्देश दिया था.
- नोटिस के बावजूद विद्यालय बंद नहीं किया गया.
मामला संज्ञान में है. विद्यालय को नोटिस देकर बंद करने का आदेश दे दिया गया है. अगर फिर भी पठन पाठन का कार्य हो रहा है तो इनके ऊपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए