गोरखपुर: भारत लोक संस्कृति और विभिन्न प्रकार के परंपराओं वाला देश है. सावन के महीने कई मायने में बेहद खास हो जाता है. महिलाएं इस महीने में भरपूर आनंद उठाती हैं. देश के हर राज्य में सावन अगल-अगल तरीकों से मनाया जाता है. इस मौके पर हरे-भरे परिधान पहनकर सावन की हरियाली का एहसास भी होता है.
युवा इंडिया के बैनर तले सावन उत्सव का आयोजन
- युवा इंडिया के बैनर तले शनिवार को सावन उत्सव का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
- कार्यक्रम में महिलाओं ने नृत्य करने के साथ ही ढोल-झाल की तान में अपने कजरी गीत को गुनगुनाया.
- इस मौके पर सावन में खास झूला झूलने की प्रथा भी निभाई.