ETV Bharat / state

गोरखपुर: आरोप-प्रत्यारोप के बीच सम्पन्न हुआ चुनाव, सरिता यादव बनीं नई कोटेदार - गुलरिहा थाना क्षेत्र

यूपी के गोरखपुर जिले के परसौना गांव में कोटेदार का चयन खुली बैठक में आरोप-प्रत्यारोप के बीच सम्पन्न हो गया. इस चुनाव में सरिता यादव को जीत मिली. उन्हें कुल 378 लोगों का समर्थन मिला.

etv bharat
परसौना गांव की नई कोटेदार बनीं सरिता यादव.
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 12:27 AM IST

गोरखपुर: भटहट ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौना में कोटेदार का चयन गहमागहमी के साथ सम्पन्न कराया गया. कोटेदार पद के लिए गांव के 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया था, लेकिन बाद में दो ही प्रत्याशी बचे. चयनित प्रत्याशी सरिता यादव को 378 और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 149 लोगों का समर्थन मिला. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप होता रहा.

नए कोटेदार का चुनाव संपन्न.

करीब एक साल पहले अनियमितता मिलने पर जिम्मेदार द्वारा गांव का कोटा निरस्त कर पड़ोसी गांव तरकुलहां कोटे में अटैच कर दिया गया था. लाभार्थी वहीं से राशन लाते हैं.

जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना में गांव के पंचायत भवन पर कोटा चयन के लिए ग्रामवासियों की खुली बैठक बुलाई गई. चयन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे. चयन प्रक्रिया शुरू हुई. तभी एक पक्ष ने सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार से कोटे की दुकान निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोटा चयन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.

कोटा चयन के लिए नामित अधिकारी बीओपीआरडी तबारक अली ने कहा कि नए शासनादेश की जानकारी हमें नहीं हो पाई है. चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशी के आपत्ति को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जााएगा.

कोटा चयन प्रक्रिया के कोरम पूरा करने के लिए गांव की जनसंख्या के आधार पर 488 लोगों का उपस्थित होना अनिवार्य था. पहले वहां मौजूद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की गणना के उपरांत चयन प्रक्रिया शुरू होने पर गांव के कुल 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें: जिस सड़क का नगर विधायक ने किया था निरीक्षण, उसी में धंसा कार का पहिया

प्रत्याशियों के जमा दस्तावेज हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में एक प्रत्याशी के अंकपत्र को संदिग्ध बताकर चुनाव अधिकारी ने मूल प्रमाण पत्र लाने को कहा तो वह प्रत्याशी बैठक से गायब हो गया, जबकि तीन अन्य प्रत्याशी चयन प्रक्रिया मतदान द्वारा कराने की मांग को लेकर चयन प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया.

सरिता यादव एवं नाजिया खान के बीच चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ. इस दौरान 378 जनों का समर्थन सरिता यादव को, जबकि 149 जनों का समर्थन ताशिया खान को मिला. बहुमत के आधार पर सरिता यादव का कोटेदार के रूप चयन किया गया.

गोरखपुर: भटहट ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौना में कोटेदार का चयन गहमागहमी के साथ सम्पन्न कराया गया. कोटेदार पद के लिए गांव के 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया था, लेकिन बाद में दो ही प्रत्याशी बचे. चयनित प्रत्याशी सरिता यादव को 378 और प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 149 लोगों का समर्थन मिला. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप होता रहा.

नए कोटेदार का चुनाव संपन्न.

करीब एक साल पहले अनियमितता मिलने पर जिम्मेदार द्वारा गांव का कोटा निरस्त कर पड़ोसी गांव तरकुलहां कोटे में अटैच कर दिया गया था. लाभार्थी वहीं से राशन लाते हैं.

जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना में गांव के पंचायत भवन पर कोटा चयन के लिए ग्रामवासियों की खुली बैठक बुलाई गई. चयन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे. चयन प्रक्रिया शुरू हुई. तभी एक पक्ष ने सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार से कोटे की दुकान निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोटा चयन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है.

कोटा चयन के लिए नामित अधिकारी बीओपीआरडी तबारक अली ने कहा कि नए शासनादेश की जानकारी हमें नहीं हो पाई है. चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशी के आपत्ति को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जााएगा.

कोटा चयन प्रक्रिया के कोरम पूरा करने के लिए गांव की जनसंख्या के आधार पर 488 लोगों का उपस्थित होना अनिवार्य था. पहले वहां मौजूद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की गणना के उपरांत चयन प्रक्रिया शुरू होने पर गांव के कुल 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया.

ये भी पढ़ें: जिस सड़क का नगर विधायक ने किया था निरीक्षण, उसी में धंसा कार का पहिया

प्रत्याशियों के जमा दस्तावेज हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में एक प्रत्याशी के अंकपत्र को संदिग्ध बताकर चुनाव अधिकारी ने मूल प्रमाण पत्र लाने को कहा तो वह प्रत्याशी बैठक से गायब हो गया, जबकि तीन अन्य प्रत्याशी चयन प्रक्रिया मतदान द्वारा कराने की मांग को लेकर चयन प्रक्रिया का बहिष्कार कर दिया.

सरिता यादव एवं नाजिया खान के बीच चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ. इस दौरान 378 जनों का समर्थन सरिता यादव को, जबकि 149 जनों का समर्थन ताशिया खान को मिला. बहुमत के आधार पर सरिता यादव का कोटेदार के रूप चयन किया गया.

Intro:गोरखपुर के परसौना गांव में जिलाधिकारी के निर्देशन में कोटेदार का चयन खुली बैठक में आरोप प्रतिआरोप के बीच कराया गया. इस दौरान चयनित प्रत्याशी को 378 और प्रतिद्धंदीत प्रत्याशी को 149 जनो का समर्थन मिला.


पिपराइच गोरखपुर: जनपद के भटहट ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसौना में कोटेदार का चयन गहमागहमी साथ सम्पन्न कराया गया. कोटेदार पद के लिए गांव के 6 प्रत्याशीयों ने आवेदन दाखिल किया. वही दो प्रत्याशीयों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश किया. चयनित प्रत्याशी को 378 और प्रतिद्धंदीत प्रत्याशी को 145 जनो का समर्थन मिला. इस प्रकार सरिता यादव को 229 जनो का अधिक समर्थन मिला. इस दौरान आरोप प्रतिआरोप में गहमागहमी होता रहा. बता दे कि करीब एक वर्ष पहले अनियमितता मिलने पर जिम्मेदार द्वारा कोटा निरस्त कर पढोसी गांव तरकुलहां कोटे में अटैच कर दिया है. लाभार्थी वही से राशन छुड़ाते है. Body:जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना प्रधान जाहिद खान की अध्यक्षता और चुनाव अधिकारी बीओपीआरडी तबारक अली ग्राम सचिव नरेन्द्र कुमार दुबे की मौजूदगी में गांव के पंचायत भवन पर कोटा चयन के लिए ग्रामवासीयों की खुली बैठक बुलाई गई. चयन प्रक्रिया शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए गुलरिहा पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे. चयन प्रक्रिया शुरू हुई तभी एक पक्ष ने सरकार द्वारा जारी शासनादेश का अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के परिवार से कोटे की दुकान निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोटा चयन के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. कोटा चयन के लिए नामित अधिकारी बीओपीआरडी तबारक अली ने कहा कि नए शासनादेश की जानकारी हमें नहीं हो पाई है. चयन प्रक्रिया के साथ ही प्रत्याशी के आपत्ति को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जााएगा.Conclusion:कोटा चयन प्रक्रिया के कोरम पूरा करने के लिए गांव की जनसंख्या के आधार पर 488 लोगों का उपस्थित होना अनिवार्य था. पहले वहां मौजूद सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की गणना के उपरांत चयन प्रक्रिया शुरू होने पर गांव के कुल 6 प्रत्याशियों ने आवेदन दाखिल किया. प्रत्याशियों के जमा दस्तावेज हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में एक प्रत्याशी के अंकपत्र को संदिग्ध बताकर चुनाव अधिकारी ने मूल प्रमाण पत्र लाने को कहा तो वह प्रत्याशी बैठक से गायब हो गया जबकि तीन अन्य प्रत्याशी चयन प्रक्रिया मतदान द्वारा कराने की मांग को लेकर चयन प्रक्रिया का वहिष्कार कर दिया. सरिता यादव एवं नाजिया खान के बीच चुनाव प्रक्रिया शुरू हुआ. इस दौरान 378 जनो का समर्थन सरिता यादव को जबकि 149 जनो का समर्थन ताशिया खान को मिला. बहुमत के आधार पर सरिता यादव का कोटेदार के रुप चयन किया गया.



बाइट- नागेंद्र कुमार दुबे (ग्राम सचिव)
बाइट-- जाहिद खान(ग्राम प्रधान)
बाइट- सरिता यादव(नवचयनित महिला कोटेदार)

रफिउल्लाह अन्सारी--8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुरः
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.