गोरखपुर : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द वह फूलन देवी और जमुना निषाद के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए CBI जांच की मांग करेंगे. यह बातें डॉ. निषाद ने प्रेसवार्ता के दौरान कही. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और गोरखपुर क्षेत्र के प्रवक्ता बृजेश राम त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
प्रेसवार्ता में क्या बोले डॉ. संजय निषाद
- निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने गोरखपुर में प्रेसवार्ता की.
- डॉ. संजय निषाद ने प्रेसवार्ता में सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
- डॉ. निषाद ने कहा कि जो लोग उन्हें मौका परस्त और धोखेबाज करार दे रहे हैं.
- उन्हीं लोगों की सरकार में निषाद समाज के आंदोलनकारियों के ऊपर लाठीचार्ज और गोली चलाई गई.
- इस कांड में एक युवक की मौत हो गई और कई निर्दोषों पर मुकदमे लाद दिए गए.
- डॉ. निषाद ने कहा कि आज समय उनके साथ है और अब दोषी बख्से नहीं जाएंगे.
- डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आने वाले समय में बहुत जल्द वह फूलन देवी और जमुना निषाद के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए CBI जांच की मांग करेंगे.
निषाद समाज की राजनीति करके भारतीय राजनीति में बनाई पकड़
- डॉ. संजय निषाद निषाद समाज की राजनीति से भारतीय राजनीति में अपनी पहुंच कायम करने में सफल रहे हैं.
- 2018 के उपचुनाव में अपने बेटे प्रवीण निषाद को सीएम योगी की विरासत रही गोरखपुर संसदीय सीट से सांसद बनवा दिया.
- उपचुनाव में प्रवीण निषाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था.
- वहीं अब मौजूदा परिस्थितियों में वह भाजपा के साथ हैं और मोदी-योगी के हाथ को मजबूत करने की बात कर रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों पर उनकी भाजपा से तकरार थी, उसे भाजपा ने स्वीकार कर लिया है.
- निषादराज की प्रयागराज में विशाल प्रतिमा लगाने के साथ इस समाज की बेहतरी के लिए अलग से मंत्रालय बनाकर काम भी शुरू कर दिया गया है.
- डॉ. निषाद ने भाजपा और उसके प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपने समाज का 18 प्रतिशत वोट दिलाने की बात कही.
भाजपा के आराध्य भगवान 'राम' सबको भक्त तो निषादराज को अपना दोस्त मानते थे. ऐसे में हमें भी अपनी दोस्ती मोदी और योगी के साथ निभानी है और भाजपा को भारी बहुमत से जिताना है. गोरखपुर उनका कर्म क्षेत्र है और उनकी पूरी टीम क्षेत्र की सभी सीटों पर पूरी तरह से प्रचार में उतर चुकी है, जिसका परिणाम 23 मई को भारी विजय के रूप में दिखाई देगा.
-डॉ. संजय निषाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी