गोरखपुर : गोरखपुर में बाढ़ के प्रकोप के बीच एक बेटी ने अपने पढ़ने-लिखने के जुनून को इस कदर साबित किया कि अब प्रशासन से लेकर नेता, जन प्रतिनिधि तक उसे सम्मानित करने पहुंच रहे हैं. संध्या साहनी नाम की यह बेटी जिले के बहरामपुर गांव की रहने वाली है. वह11वीं कक्षा की छात्रा है. पढ़ने के लिए वह प्रतिदिन नाव से स्कूल आ-जा रही है. गोरखपुर की इस बिटिया के हौसले और जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है.
बहरामपुर इलाका इन दिनों बाढ़ की चपेट में आ गया है. हाल ये है कि कई परिवार यहां से सुरक्षित जगह पर पलायन भी कर चुके हैं. इसी बहरामपुर के रहने वाले दिलीप सहानी जो कारपेंटर का काम करते हैं, उनके चार बच्चे हैं. संध्या सहानी उनकी सबसे बड़ी बेटी हैं. संध्या विज्ञान वर्ग से गोरखपुर राजकीय एडी कन्या विद्यालय में 11वीं में पढ़तीं हैं.
संध्या का स्कूल पिछले एक साल से कोरोना की वजह से बंद था. पिछले महीने जब स्कूल कॉलेज खुले तो बाढ़ की विभीषिका ने इनके गांव को हर तरफ से घेर लिया. लेकिन स्कूल जाने और पढ़ने के जुनून में वह पानी के वेग को भी चीरकर आगे बढ़ती गईं.
रेलवे में नौकरी और हवाई जहाज में सफर करना चाहती हैं संध्या
एक तरफ जहां गांव के दूसरे बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया, वहीं संध्या के मन में पढ़ाई के प्रति जो जज्बा था उसकी वजह से संध्या घर में बैठने के बजाय नाव से ही स्कूल आना जाने लगीं. संध्या रेलवे में नौकरी करना चाहती हैं. वह कहतीं हैं कि उसका घर 15 दिन से पानी में डूबा है. वह लोग छत पर जिदंगी गुजार रहे हैं.
स्मार्ट फोन न होने से घर से पढ़ पाना उनके बस की बात नहीं थी. स्कूल की दूसरी सहेलियों से पढ़ाई के बारे में हर रोज सुनकर संध्या ने फैसला लिया कि वह स्कूल जाएंगी. फिर उसने अकेले नाव से स्कूल आना-जाना शुरू कर दिया. संध्या का कहना है कि वह अपनी शिक्षा के जरिए अपने परिवार को मजबूत करना चाहतीं हैं.
-
ये बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन व अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है। #शिक्षक_दिवस #TeachersDay pic.twitter.com/uuZ5ubcdfH
">ये बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन व अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2021
संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है। #शिक्षक_दिवस #TeachersDay pic.twitter.com/uuZ5ubcdfHये बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन व अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 5, 2021
संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है। #शिक्षक_दिवस #TeachersDay pic.twitter.com/uuZ5ubcdfH
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनीं फरियादें
उसके समाज में लोग लड़कियों की शिक्षा को जरूरी नहीं मानते लेकिन तंगहाली में जीवन काटने के बावजूद उसके माता-पिता उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनके हौसले को देखकर ही उसने इस कठिन वक्त में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी है.
उसका सपना है कि अच्छी पढ़ाई कर वह रेलवे में नौकरी कर सके जिससे परिवार की आर्थिक मुश्किलें खत्म हों. इसके साथ ही संध्या हवाई जहाज में भी घूमना चाहती है.
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संध्या के घर पहुंचकर बढ़ाया हौसला
संध्या के पिता दिलीप का कहना है कि बेटी रेलवे में नौकरी करना चाहती है. वह दिन-रात पढ़ाई भी करती है. इधर, बाढ़ की वजह से वह लोग बहुत परेशान हो हैं. लेकिन बेटी का जज्बा देखकर उनको अपना सारा कष्ट कम लगने लगा है. वह उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं.
गोरखपुर की इस बहादुर बेटी से मिलने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भी उसके घर पहुंचे. डॉक्टर निषाद ने संध्या के हौसले की तारीफ की. उसके परिवार को हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया.
उन्होंने कहा कि संध्या सहानी उनकी बिरादरी के लिए अब एक रोल मॉडल बन चुकी है. संध्या जैसी दूसरी बेटियों के पढ़ाई के लिए वह जल्द ही हर जिले में निषादों के लिए एक अलग से विद्यालय खुलवाएंगे. संध्या को हॉस्टल में भर्ती कराने और बाद में नौकरी दिलवाने के साथ-साथ उसके परिवार की हर जरूरत को पूरा कराएंगे.