ETV Bharat / state

बीजेपी-कांगेस पर बरसे नरेश उत्तम, बोले- सरदार पटेल के अभियान को इन पार्टियों ने दिया झटका

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आज गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारों न किसानों और नौजवानों के साथ छलावा किया है.

बीजेपी-कांगेस पर बरसे नरेश उत्तम
बीजेपी-कांगेस पर बरसे नरेश उत्तम
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:54 AM IST

गोरखपुर: किसानों, नौजवानों के साथ पिछ्ड़े समाज के लोगों को जगाने के लिए प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की योगी सरकार, दोनों सरकारों ने किसानों, नौजवानों के साथ बड़ा छलावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने की बात करती है, लेकिन किसानों को इसका वाजिब हक नहीं मिलता. नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता और किसानों को धोखा दे रही है. इस सरकार में महंगाई चरम पर है. विकास के नाम लूट-खसोट जारी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अगर किसानों की चिंता होती तो सालभर से देश के किसान दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर डेरा डालकर अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन नहीं करते. उन्होंने कहा कि जितनी दोषी बीजेपी है उससे कम दोषी कांग्रेस पार्टी भी नहीं है. आजादी के बाद सरदार पटेल ने किसानों के कल्याण के लिए कई आंदोलन किए, लेकिन किसानों को कांग्रेस की सरकार में भी कोई लाभ नहीं मिला और न ही बीजेपी की सरकार में. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को इसकी कीमत सत्ता गवांकर देनी पड़ेगी.

बीजेपी-कांगेस पर बरसे नरेश उत्तम

नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों के लिए बाजार खुले थे. सरकार फसलों की कीमत जो भी तय करें, लेकिन किसान अपनी फसल को अपने मूल्य के साथ बेचने को स्वतंत्र था. किसानों की मोदी सरकार की किसान कल्याण निधि दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी-योगी किसानों का क्या कल्याण करेंगे. देश की आजदी से लेकर आजतक किसान सबका कल्याण कर रहा है. लोगों का पेट किसान की मेहनत से उपजे फसल से होता है.

किसान कल्याण निधि देने का क्या मतलब जब खाद, बीज, डीजल, कृषि यंत्रों, बिजली, कीटनाशक की कीमत में भारी इजाफा किया जा रहा है. पांच सौ रुपये महीने की सरकार किसान को मदद नहीं कर रही. 25 हजार बदले में उनसे ले लेती है. इसलिए किसान आंदोलित हैं. कांग्रेस को भी किसान विरोधी बताते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि 50 साल तक प्रदेश में कांग्रेस का राज था, लेकिन उन्होंने भी किसानों का भला नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में सरदार पटेल ने किसानों को लामबंद किया. बारदोली का आंदोलन, खेड़ा का आंदोलन, मुंशीगंज का आंदोलन सरदार पटेल ने किसानों के लिए किया और जब सरकार कांग्रेस की आई तो वह काम नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आने के क्या हैं सियासी मायने, एक तीर से साधेंगे कई निशाने !

बीजेपी राम और मंदिर के मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही है. समाजवादी किस मुद्दे के साथ जनता के बीच जाएंगे के सवाल पर उत्तम ने कहा कि उनकी पार्टी किसान, मजदूरों, शोषित, पीड़ित लोगों के साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जरूरत को लेकर सड़क से सदन और मुख्यमंत्री के समक्ष सपा ने आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये बकाया है. 92 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2 हजार रुपये पेंशन और किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी होगी.

गोरखपुर: किसानों, नौजवानों के साथ पिछ्ड़े समाज के लोगों को जगाने के लिए प्रदेश की यात्रा पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर प्रदेश की योगी सरकार, दोनों सरकारों ने किसानों, नौजवानों के साथ बड़ा छलावा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी लागू करने की बात करती है, लेकिन किसानों को इसका वाजिब हक नहीं मिलता. नौजवान बेरोजगार हैं उनके लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश की जनता और किसानों को धोखा दे रही है. इस सरकार में महंगाई चरम पर है. विकास के नाम लूट-खसोट जारी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अगर किसानों की चिंता होती तो सालभर से देश के किसान दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर डेरा डालकर अपने हक की लड़ाई के लिए आंदोलन नहीं करते. उन्होंने कहा कि जितनी दोषी बीजेपी है उससे कम दोषी कांग्रेस पार्टी भी नहीं है. आजादी के बाद सरदार पटेल ने किसानों के कल्याण के लिए कई आंदोलन किए, लेकिन किसानों को कांग्रेस की सरकार में भी कोई लाभ नहीं मिला और न ही बीजेपी की सरकार में. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को इसकी कीमत सत्ता गवांकर देनी पड़ेगी.

बीजेपी-कांगेस पर बरसे नरेश उत्तम

नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों के लिए बाजार खुले थे. सरकार फसलों की कीमत जो भी तय करें, लेकिन किसान अपनी फसल को अपने मूल्य के साथ बेचने को स्वतंत्र था. किसानों की मोदी सरकार की किसान कल्याण निधि दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी-योगी किसानों का क्या कल्याण करेंगे. देश की आजदी से लेकर आजतक किसान सबका कल्याण कर रहा है. लोगों का पेट किसान की मेहनत से उपजे फसल से होता है.

किसान कल्याण निधि देने का क्या मतलब जब खाद, बीज, डीजल, कृषि यंत्रों, बिजली, कीटनाशक की कीमत में भारी इजाफा किया जा रहा है. पांच सौ रुपये महीने की सरकार किसान को मदद नहीं कर रही. 25 हजार बदले में उनसे ले लेती है. इसलिए किसान आंदोलित हैं. कांग्रेस को भी किसान विरोधी बताते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि 50 साल तक प्रदेश में कांग्रेस का राज था, लेकिन उन्होंने भी किसानों का भला नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में सरदार पटेल ने किसानों को लामबंद किया. बारदोली का आंदोलन, खेड़ा का आंदोलन, मुंशीगंज का आंदोलन सरदार पटेल ने किसानों के लिए किया और जब सरकार कांग्रेस की आई तो वह काम नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आने के क्या हैं सियासी मायने, एक तीर से साधेंगे कई निशाने !

बीजेपी राम और मंदिर के मुद्दे को जनता के बीच ले जा रही है. समाजवादी किस मुद्दे के साथ जनता के बीच जाएंगे के सवाल पर उत्तम ने कहा कि उनकी पार्टी किसान, मजदूरों, शोषित, पीड़ित लोगों के साथ जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की जरूरत को लेकर सड़क से सदन और मुख्यमंत्री के समक्ष सपा ने आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटे रहे. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में गन्ना किसानों का 15 हजार करोड़ रुपये बकाया है. 92 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2 हजार रुपये पेंशन और किसानों को फसल के उचित मूल्य की गारंटी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.