गोरखपुर: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद द्वारा सपा-बसपा गठबंधन से खुद को अलग करने और भाजपा के पाले में जाकर खड़ा होने के बाद समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर की राजनीति में अपने नए चेहरे को उतार दिया है. मौजूदा सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद का टिकट काटते हुए पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
राम भुआल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सपाइयों में खुशी की लहर है. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन को ब्लैकमेल करने की कोशिश में लगे निषाद पार्टी के मुखिया को गठबंधन से बाहर कर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अच्छा फैसला लिया है. दरअसल राम भुआल प्रदेश कि सपा-बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.
इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का कहना है कि धोखा खा जाना पर किसी को धोखा मत देना. संजय निषाद ने सपा-बसपा गठबंधन को धोखा दिया है तो अब उन्हें राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ राम भुआल को चुनाव लड़ाकर विजयी बनाएगी.
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास निषाद नेताओं की कमी होगी लेकिन सपा के पास तो भरमार है. इस चुनाव में सपा भाजपा को बुरी तरह पटखनी देगी.