गोरखपुर : विजयादशमी के दिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर के तिलक हाल में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. तिलकोत्सव कार्यक्रम में गोरक्ष पीठाधीश्वर ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. गोरक्षपीठ से जुड़े साधु संतों ने पीठाधीश्वर से तिलक लगवाकर आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी व उनके करीबी सांसद, विधायकों ने आशीर्वाद लिया. पारंपरिक तिलकोत्व कार्याक्रम दिन में 2.00 बजे से शुरु हुआ था और शाम 4.00 बजे तक चलेगा. इसके बाद मानसरोवर रामलीला मैदान के लिए सीएम योगी का जुलूस निकलेगा.
बता दें, कि गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी विजयादशमी के पर्व पर शुक्रवार की शाम 4.00 बजे गोरखनाथ मंदिर से गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी. पीठाधीश्वर गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लेकर अपने वाहन में सवार होंगे. जिसके बाद तुरही, नगाड़े व बैंड-बाजे की धुन के बीच गोरक्ष पीठाधीश्वर की शोभायात्रा मानसरोवर मंदिर पहुंचेगी.
शोभायात्रा मानसरोवर पहुंकर गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ मानसरोवर मंदिर पर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद उनकी शोभायात्रा मानसरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगी, यहां चल रही रामलीला में सीएम योगी प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके साथ ही राम, सीता,लक्ष्मण व हनुमान का पूजन किया जाएगा.
रामलीला मैदान में गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे. गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के रामलीला मैदान से मंदिर वापस लौटने के बाद सहभोज का कार्यक्रम होगा. विजयादशमी की शाम को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित परंपरागत सहभोज में अमीर-गरीब और जाति-मजहब के विभेद से परे बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग शामिल होगें.
इसे पढे़ं- दशहरा पर बीजेपी का सियासी कार्टून, सीएम योगी को दिखाया राम राज्य का प्रतीक