गोरखपुर: एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता के निर्देश पर सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को सहजनवां पुलिस कड़ाई से लॉकडाउन का पालन करती हुई नजर आई. इस दौरान थाना चौराहे पर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से कड़ाई के साथ पूछताछ की गई. साथ ही बाइक से घूम रहे लोगों का पेपर भी चेक किया गया.
सीओ कैम्पियरगंज दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सहजनवां पुलिस ने सख्त तरीके से लॉकडाउन का पालन किया. बेवजह घूम रहे लोगों से सख्त तरीके से पूछताछ की गई. बिना जरूरी काम से निकले लोगों को वापस भेजा गया.
पुलिस ने लोगों को कोरोना वायरस नामक वैश्विक महामारी से बचने के लिए जागरूक किया. साथ ही सहजनवां एसओ दिनेश कुमार मिश्रा ने राहगीर और क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए यह अपीला की कि आप घरों में रहें, सुरक्षित रहें. पुलिस का सहयोग करें, तभी कोरोना हारेगा और देश जीतेगा.