ETV Bharat / state

गोरखपुर: निर्माण कार्य में खराब गुणवत्ता पर बिफरे ग्रामीण विधायक - Gorakhpur news

गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने स्थानीयों से मिली शिकायत पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और इंजीनियरों को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि सरकारी धन के किसी तरह का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Gorakhpur news
Gorakhpur news
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:18 PM IST

गोरखपुर: जिले की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह से सख्त दिख रहे हैं. मिली शिकायत के बाद विधायक विपिन सिंह एक मोहल्ले में सड़क और नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां कार्य में खामियां देखने के बाद विधायक ने अधिकारियों और इंजीनियरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा. ईंट भी तोड़ दूंगा और उनको भी तोड़ दूंगा, क्योंकि वह जनता से हैं, इनसे नहीं है.

सरकारी धन के दुरुपयोग को नहीं किया जाएगा स्वीकार
विधायक विपिन सिंह ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के इस्माइलपुर में शासन द्वारा दिए गए फंड से चल रहे निर्माणाधीन सड़क और नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे थे. औचक निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान विधायक ईंट और सीमेंट की खराब जुड़ाई को देखते ही नाराज हो गए. इसके बाद विधायक ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकार के पैसे का जनहित में करें उपयोग
स्थानीय विधायक ने कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. विपिन सिंह ने कहा कि कार्य गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की निगरानी करें. साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मुझे तत्काल सूचित कर कार्य को तत्काल ही रुकवा दें. विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सरकार के पैसे का उपयोग जनहित में ठीक प्रकार से होना चाहिए और यही मंशा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की भी है.

गोरखपुर: जिले की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह निर्माण कार्यों को लेकर पूरी तरह से सख्त दिख रहे हैं. मिली शिकायत के बाद विधायक विपिन सिंह एक मोहल्ले में सड़क और नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां कार्य में खामियां देखने के बाद विधायक ने अधिकारियों और इंजीनियरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा. ईंट भी तोड़ दूंगा और उनको भी तोड़ दूंगा, क्योंकि वह जनता से हैं, इनसे नहीं है.

सरकारी धन के दुरुपयोग को नहीं किया जाएगा स्वीकार
विधायक विपिन सिंह ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के इस्माइलपुर में शासन द्वारा दिए गए फंड से चल रहे निर्माणाधीन सड़क और नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करने पहुंचे थे. औचक निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता खराब होने पर नगर निगम के अधिकारियों और इंजीनियरों को उन्होंने जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे का दुरुपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान विधायक ईंट और सीमेंट की खराब जुड़ाई को देखते ही नाराज हो गए. इसके बाद विधायक ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

सरकार के पैसे का जनहित में करें उपयोग
स्थानीय विधायक ने कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. विपिन सिंह ने कहा कि कार्य गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की निगरानी करें. साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर मुझे तत्काल सूचित कर कार्य को तत्काल ही रुकवा दें. विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सरकार के पैसे का उपयोग जनहित में ठीक प्रकार से होना चाहिए और यही मंशा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.