गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस बार के गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण गोरखपुर में किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खंता में आयोजित हुआ. इस अवसर पर संघ का समूचा विचार परिवार मौजूद रहा. ध्वजारोहण के बाद संघ प्रमुख ने भारत माता की आरती की.
- पिछले 23 जनवरी से संघ प्रमुख मोहन भागवत गोरखपुर के प्रवास पर हैं.
- इस दौरान उन्होंने संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया.
- मोहन भागवत 27 जनवरी तक गोरखपुर में रहेंगे.
- इस मौके पर उन्होंने गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ बैठक की.
- यह पहला मौका है जब आरएसएस प्रमुख गणतंत्र दिवस पर गोरखपुर में हैं.
- मोहन भागवत ने सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष चंद्र बोस नगर स्थित नगर निगम के मैदान में ध्वजारोहण किया.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: "मतदाता देवो भव" स्लोगन के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस