ETV Bharat / state

RPF के 49 वें दीक्षांत परेड में 350 महिला प्रशिक्षुओं ने ली पद और गोपनीयता की शपथ - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के आरपीएफ कैंप में 49वें दीक्षांत समारोह और पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 350 महिला कैडेटों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. आठ माह की कठिन प्रशिक्षण के बाद अब महिला कैडेट रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा प्रदान करेंगी.

आरपीएफ दीक्षांत परेड.
आरपीएफ दीक्षांत परेड.
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:45 AM IST

गोरखपुरः रेलवे सुरक्षा बल के दीक्षांत और पासिंग आउट परेड में 350 महिला प्रशिक्षुओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. महिला प्रशिक्षुओं की परेड में अनुशासन और कदमताल ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पूरे दमखम के साथ मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को सलामी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों की सुरक्षा और संरक्षा का संकल्प भी लिया.

पूर्वोत्तर रेलवे के आर्थिक और प्रशिक्षण ग्राउंड पर मंगलवार को सुबह 49वें दीक्षांत समारोह में नवनियुक्त 350 महिला प्रशिक्षकों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवनियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने एक साथ कदमताल किया. 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 350 महिला कैडेटों को अब रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

कैडेट को मेडल प्रदान करते अधिकारी.
कैडेट को मेडल प्रदान करते अधिकारी.

अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग के साथ साइबर क्राइम तक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा, बम डिस्पोजल, शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखने की शपथ इन महिला प्रशिक्षुओं ने ली है. वहीं इनमें से अधिकतर महिला प्रशिक्षकों को 1 माह की स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. जिससे की आरक्षी किसी भी विषम परिस्थिति और आतंकी वारदातों को विफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने परेड का निरीक्षण और सलामी ली. वहीं समारोह के दौरान प्रशिक्षण काल के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की अदिति, परेड टू आई सी के लिए उत्तर रेलवे भूमिका चौधरी को, परेड कमांडर के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की कोमल कुमारी को और बेस्ट कैडेट पुरस्कार प्रेरणा कुमारी, दक्षिण पूर्व रेलवे को मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 350 महिला कांस्टेबल रिक्रूटमेंट हो रहे हैं. इनको रेलवे सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, मनोविज्ञान, आपदा प्रबंधन, कंप्यूटर, साइबर क्राइम, शारीरिक दक्षता, विभिन्न हथियारों की ट्रेनिंग, क्राउड कंट्रोल एवं बम डिस्पोजल का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया है. जो रेलवे की सुरक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

वहीं विशिष्ट अतिथि आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महिला प्रशिक्षण से जनरल सेल्यूट लेने के बाद मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. इन महिला प्रशिक्षुओं को इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें योग, शारीरिक दक्षता, रेलवे सुरक्षा, स्पोर्ट्स, अत्याधुनिक हथियार चलाने, लॉ, सीआरपीसी और आईपीसी के साथ तकनीक के बारे में जानकारी दी गई है. जिससे यह आने वाले समय में उपयोग कर रेलवे की सुरक्षा में अहम योगदान निभाएंगे.

गोरखपुरः रेलवे सुरक्षा बल के दीक्षांत और पासिंग आउट परेड में 350 महिला प्रशिक्षुओं ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. महिला प्रशिक्षुओं की परेड में अनुशासन और कदमताल ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पूरे दमखम के साथ मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव को सलामी दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने जीवन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ लोगों की सुरक्षा और संरक्षा का संकल्प भी लिया.

पूर्वोत्तर रेलवे के आर्थिक और प्रशिक्षण ग्राउंड पर मंगलवार को सुबह 49वें दीक्षांत समारोह में नवनियुक्त 350 महिला प्रशिक्षकों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नवनियुक्त महिला प्रशिक्षुओं ने एक साथ कदमताल किया. 8 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद 350 महिला कैडेटों को अब रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

कैडेट को मेडल प्रदान करते अधिकारी.
कैडेट को मेडल प्रदान करते अधिकारी.

अत्याधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग के साथ साइबर क्राइम तक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा, बम डिस्पोजल, शारीरिक दक्षता का विशेष ध्यान रखने की शपथ इन महिला प्रशिक्षुओं ने ली है. वहीं इनमें से अधिकतर महिला प्रशिक्षकों को 1 माह की स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग भी कराई जाएगी. जिससे की आरक्षी किसी भी विषम परिस्थिति और आतंकी वारदातों को विफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है.

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने परेड का निरीक्षण और सलामी ली. वहीं समारोह के दौरान प्रशिक्षण काल के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की अदिति, परेड टू आई सी के लिए उत्तर रेलवे भूमिका चौधरी को, परेड कमांडर के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की कोमल कुमारी को और बेस्ट कैडेट पुरस्कार प्रेरणा कुमारी, दक्षिण पूर्व रेलवे को मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 350 महिला कांस्टेबल रिक्रूटमेंट हो रहे हैं. इनको रेलवे सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, मनोविज्ञान, आपदा प्रबंधन, कंप्यूटर, साइबर क्राइम, शारीरिक दक्षता, विभिन्न हथियारों की ट्रेनिंग, क्राउड कंट्रोल एवं बम डिस्पोजल का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया है. जो रेलवे की सुरक्षा के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

वहीं विशिष्ट अतिथि आरपीएफ पूर्वोत्तर रेलवे के महानिरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महिला प्रशिक्षण से जनरल सेल्यूट लेने के बाद मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया. इन महिला प्रशिक्षुओं को इनडोर और आउटडोर ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें योग, शारीरिक दक्षता, रेलवे सुरक्षा, स्पोर्ट्स, अत्याधुनिक हथियार चलाने, लॉ, सीआरपीसी और आईपीसी के साथ तकनीक के बारे में जानकारी दी गई है. जिससे यह आने वाले समय में उपयोग कर रेलवे की सुरक्षा में अहम योगदान निभाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.