गोरखपुर: बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के सीधेगौर गांव में एक रिटायर्ड फौजी की जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. गांव के ही एक व्यक्ति ने रिटायर्ड फौजी गौरीशंकर तिवारी के दरवाजे पर पहुंच कर उन्हें गोली मार दी. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्हें गोली मारी गई उस वक्त वह घर के दरवाजे पर खड़े थे. जिसके बाद उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज लाया गया. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानें क्या था पूरा मामला-
- जमीन के विवाद में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है.
- बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रिटायर्ड फौजी को गोली मारी है.
- गौरीशंकर तिवारी के सीने में दो गोली और एक बांए पैर में गोली मारी गई हैं.
- वहीं मृतक के बेटे मनोज तिवारी ने बताया कि रविवार की रात ओमप्रकाश तिवारी उसके घर आया था.
- घर पर चढ़कर फाटक खोलने को कहा फाटक खोलते ही सीधी रिवाल्वर से गोलियां चला दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है.
लगभग दो महीने पहले हमलावर के पिता ज्ञानचंद तिवारी से उनके पिता ने बल्थर देवार में 45 डिस्मिल जमीन दो लाख में बैनामा करवाया था. बैनामे के बाद से ओमप्रकाश तिवारी और पैसे की मांग कर रहा था. पंद्रह दिन पहले मैं दिल्ली में था इसी बीच भी ओमप्रकाश ने फोन पर जान माल की धमकी दी. जो मेरे मोबाइल में रिकार्ड है. रविवार की शाम तीन बजे दिल्ली से घर आया था. लेकिन अचानक से रात में घर पर चढ़कर दरवाजा मेरे पिता की हत्या कर दी गई.
मनोज, मृतक का बेटा