गोरखपुर : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसी चरण में गोरखपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां से भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार रवि किशन भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि रवि किशन को खुद के लिए वोट न डाल पाने का मलाल है, क्योंकि रवि किशन ने अपना वोट मुंबई में जाकर दिया था.
रवि किशन ने अधिक से अधिक मतदान की अपील की
- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है.
- इसी चरण में गोरखपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है.
- यहां से भाजपा के टिकट पर भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार रवि किशन चुनावी मैदान में हैं.
- गठबंधन से राम भुआल निषाद और कांग्रेस से मधुसूदन तिवारी चुनावी मैदान में हैं.
- वहीं रवि किशन को खुद के लिए वोट न डाल पाने का मलाल है.
- ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने अपने इस दर्द को बयां किया.
- हालांकि रवि किशन ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की.
- रवि किशन गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वह यहां के मतदाता नहीं है.
- रवि किशन का नाम वोटर लिस्ट में मुंबई में है और वह गोरेगांव मुंबई के निवासी हैं.
- 23 अप्रैल के मतदान में रवि किशन मुंबई जाकर अपना वोट देकर आए थे.
- यही वजह है कि वह गोरखपुर में वोट देने से वंचित रह गए.
मुझे भरोसा है कि राष्ट्र के निर्माण के लिए लोग अपने अधिकार को समझेंगे और मतदान के लिए हर हाल में घर से निकलेंगे. देश का विकास भाजपा कर सकती है तो उसका कुशल नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व ही कर सकता है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह घर से निकलें और अधिक से अधिक मतदान करें. इस महायज्ञ में वह अपने वोट की आहुति जरूर डालें.
-रवि किशन, भाजपा प्रत्याशी, गोरखपुर लोकसभा