गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हैं. लोगों के घरों में कैद रहने का सकारात्मक असर नदियों पर पड़ रहा है. गंगा, जमुना के साथ अब गोरखपुर के राजघाट से बहने वाली राप्ती नदी का पानी भी शुद्ध हो गया है.
राप्ती नदी के तट पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. मृतक शरीरों का दाह संस्कार आदि कार्य संपन्न करते हैं. इस राप्ती नदी का पानी आज से 2 माह पूर्व इतना गंदा और दुर्गंध भरा था कि यहां पर लोग खड़े भी नहीं हो सकते थे. वहीं अब लॉकडाउन की वजह से नदी का पानी पहले से साफ और शुद्ध हो गया है. राप्ती नदी के तट पर यूपी सरकार की ओर से सौंदर्यीकरण का निर्माण कार्य चल रहा है. नदी का पानी पूरी तरह पारदर्शी और शुद्ध दिखाई दे रहा है.
नदी का 99 प्रतिशत जल शुद्ध
राप्ती नदी के तट पर चल रहे निर्माण कार्य के इंचार्ज विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वे एक साल से यहां पर प्रोजेक्ट की देखरेख कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है, लेकिन 99 प्रतिशत नदी का जल शुद्ध दिख रहा है.