ETV Bharat / state

सत्र के दौरान विपक्ष ने बर्बाद किए 21 घंटे 26 मिनट : राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला - Gorakhpur news

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "बजट के दोनों भागों को मिलाकर 90 फीसदी समय का सदुपयोग हुआ, लेकिन विपक्ष ने कुल 21 घंटे 26 मिनट का समय बर्बाद कर दिया.

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला
राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:35 PM IST

गोरखपुर: राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने बैंक रोड स्थित एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बैंकों की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. सरकार ने बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए और लोगों को पर्याप्त मात्रा में लोन देने के लिए काफी पूंजी लगाई है. बजट के दूसरे भाग के दौरान 23 बैठकें भी हुई. बजट के दोनों भागों को मिलाकर 90 फीसदी समय का सदुपयोग हुआ, लेकिन विपक्ष ने कुल 21 घंटे 26 मिनट का समय बर्बाद किया.

शिव प्रताप शुक्ला ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जानकारी
उन्होंने बताया कि सन् 2018 में एनपीए 8.96 लाख करोड़ था. दिसंबर 2020 में यह घटकर 5.77 लाख करोड़ रह गया. 12 सर्वजनिक बैंकों में से 11 बैंक दिसंबर 2020 तक प्रॉफिट में आ गए. मार्च 2018 से दिसंबर 2020 तक का रिकॉर्ड 2.74 लाख करोड़ रुपए की वसूली हुई. यह पैसा खराब लोन या फ्रॉड के चलते बैंकों को नहीं मिल रहा था. बैंकों में फ्रॉड की स्थिति 2010 से 2014 में जो 0.फीसदी की थी, वह 2020 में घटकर 0.23 फीसदी हो गई.लॉस के चलते 2018 तक 11 बैंक आरबीआई की सख्त निगरानी में आ गए थे. अब ऐसे लॉस मेकिंग बैंकों की स्थिति सिर्फ दो रह गई है. मार्च 2021 तक आयकर के मामलों में 98 हजार 328 करोड़ रुपए के टैक्स का खुलासा करदाताओं ने किया, जिसमें 53 हजार 346 करोड़ रुपए की वसूली सरकार ने मार्च तक कर ली है.

राज्यसभा में पास किए गए 19 बिल

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 15 घंटे 37 मिनट बहस हुई और 50 संसद सदस्य बोले. बजट पर कुल 10 घंटे 43 मिनट की चर्चा हुई. वहीं 45 संसद सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए. राज्यसभा में कुल 19 बिल पास किए गए. इन विधयकों पर कुल 34 घंटे और 4 मिनट की चर्चा हुई. 42 फीसदी समय विधापी कार्यों पर खर्च हुआ. 199 संसद सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया. संसद सदस्यों को पहली बार ई पोर्टल के जरिए संसद में अपने प्रश्न देने और सूचना देने के लिए कहा गया, जिसके बारे में सबको प्रशिक्षण दिया गया. राज्य सभा सचिवालय को इस पोर्टल के माध्यम से 9862 सूचनाएं मिली.

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि "हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की जनता इस बार दीदी को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी. लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की पश्चिम बंगाल में हत्या हो रही है, टीएमसी की गुंडई अपने चरमोत्कर्ष पर है. पश्चिम बंगाल में सुशासन केवल भाजपा की सरकार हिला सकती है. ऐसे में वहां की जनता भी बड़ी उम्मीदों के साथ भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. ममता सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं का केवल बंदरबांट किया. केंद्र सरकार ने जिन जिन योजनाओं को पश्चिम बंगाल की आम जनता के लिए देने का कार्य किया, उन योजनाओं को ममता सरकार ने अपना नाम दे दिया."

गोरखपुर: राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने बैंक रोड स्थित एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉफ्रेंस में बताया कि बैंकों की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है. सरकार ने बैंकों की स्थिति सुधारने के लिए और लोगों को पर्याप्त मात्रा में लोन देने के लिए काफी पूंजी लगाई है. बजट के दूसरे भाग के दौरान 23 बैठकें भी हुई. बजट के दोनों भागों को मिलाकर 90 फीसदी समय का सदुपयोग हुआ, लेकिन विपक्ष ने कुल 21 घंटे 26 मिनट का समय बर्बाद किया.

शिव प्रताप शुक्ला ने प्रेस कॉफ्रेंस कर दी जानकारी
उन्होंने बताया कि सन् 2018 में एनपीए 8.96 लाख करोड़ था. दिसंबर 2020 में यह घटकर 5.77 लाख करोड़ रह गया. 12 सर्वजनिक बैंकों में से 11 बैंक दिसंबर 2020 तक प्रॉफिट में आ गए. मार्च 2018 से दिसंबर 2020 तक का रिकॉर्ड 2.74 लाख करोड़ रुपए की वसूली हुई. यह पैसा खराब लोन या फ्रॉड के चलते बैंकों को नहीं मिल रहा था. बैंकों में फ्रॉड की स्थिति 2010 से 2014 में जो 0.फीसदी की थी, वह 2020 में घटकर 0.23 फीसदी हो गई.लॉस के चलते 2018 तक 11 बैंक आरबीआई की सख्त निगरानी में आ गए थे. अब ऐसे लॉस मेकिंग बैंकों की स्थिति सिर्फ दो रह गई है. मार्च 2021 तक आयकर के मामलों में 98 हजार 328 करोड़ रुपए के टैक्स का खुलासा करदाताओं ने किया, जिसमें 53 हजार 346 करोड़ रुपए की वसूली सरकार ने मार्च तक कर ली है.

राज्यसभा में पास किए गए 19 बिल

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 15 घंटे 37 मिनट बहस हुई और 50 संसद सदस्य बोले. बजट पर कुल 10 घंटे 43 मिनट की चर्चा हुई. वहीं 45 संसद सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए. राज्यसभा में कुल 19 बिल पास किए गए. इन विधयकों पर कुल 34 घंटे और 4 मिनट की चर्चा हुई. 42 फीसदी समय विधापी कार्यों पर खर्च हुआ. 199 संसद सदस्यों ने इस चर्चा में भाग लिया. संसद सदस्यों को पहली बार ई पोर्टल के जरिए संसद में अपने प्रश्न देने और सूचना देने के लिए कहा गया, जिसके बारे में सबको प्रशिक्षण दिया गया. राज्य सभा सचिवालय को इस पोर्टल के माध्यम से 9862 सूचनाएं मिली.

राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि "हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल की जनता इस बार दीदी को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी. लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की पश्चिम बंगाल में हत्या हो रही है, टीएमसी की गुंडई अपने चरमोत्कर्ष पर है. पश्चिम बंगाल में सुशासन केवल भाजपा की सरकार हिला सकती है. ऐसे में वहां की जनता भी बड़ी उम्मीदों के साथ भारतीय जनता पार्टी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. ममता सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं का केवल बंदरबांट किया. केंद्र सरकार ने जिन जिन योजनाओं को पश्चिम बंगाल की आम जनता के लिए देने का कार्य किया, उन योजनाओं को ममता सरकार ने अपना नाम दे दिया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.