गोरखपुर: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर महोत्सव में शिरकत की. उन्होंने कहा कि ऐसा महोत्सव हर जगह होना चाहिए. मुझे गोरखपुर बुलाया गया है. मैं सारा काम छोड़कर यहां आया हूं. यहां मुझे जनता से बहुत प्यार मिलता है. बाबा गोरक्षनाथ का दर्शन करने को भी मिल जाता है.
राजू श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई सालों से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसकी खुशबू पूरे भारत में और मुंबई तक पहुंच रही है. इसमें नई प्रतिभागियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है, जोकि बहुत ही सराहनीय कदम है. इसका आयोजन सभी जगहों पर होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: स्वच्छता की दौड़ में चौरी-चौरा तहसील का बुरा हाल, चौराहों पर यूरिनल का खस्ताहाल
मुझे गोरखपुर बुलाया गया है. जब भी मुझे गोरखपुर आने का मौका मिलता है. मैं सारे काम छोड़ कर यहां आ जाता हूं.
-राजू श्रीवास्तव, हास्य कलाकार