गोरखपुर: जनपद में रेलवे रामगढ़ ताल के किनारे बसी अपनी बरसों पुरानी कॉलोनी को तोड़कर होटल और मॉल बनाने की तैयारी में है, जिसके लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) को जिम्मेदारी सौंपी गई है. रेलवे प्रशासन ने कॉलोनी में बसे लोगों को घर खाली करने का नोटिस भी देना शुरू कर दिया है.
मोहद्दीपुर चौक से लेकर पैडलेगंज तक ताल के किनारे पर रेलवे की कॉलोनी स्थापित है. मौजूदा समय में यह फोरलेन के किनारे की कॉलोनी हो चुकी है. करीब 35 हजार वर्ग फिट में फैली 100 आवासों वाली यह कॉलोनी अब ध्वस्त होगी.
यहां होटल और मॉल के अलावा रेल कर्मियों के लिए अपार्टमेंट बनाने की भी चर्चा है, लेकिन अभी इस पर मुहर नहीं लगी है. हालांकि आवास खाली करने के लिए नोटिस मिलने से रेलकर्मियों के परिजन परेशान हैं.
रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) ने भारतीय रेलवे के 19 स्टेशन और कॉलोनियों को विकसित करने की योजना बनाई है, जिसमें वाराणसी के साथ गोरखपुर भी शामिल है. यही वजह है कि रामगढ़ ताल के किनारे रेलवे की 10 एकड़ भूमि का उसने सर्वे कार्य किया है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंची, कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा