ETV Bharat / state

गांवों में बेहतर नेतृत्व देगी बीजेपी, जानें क्यों किया राधा मोहन ने दावा

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 6:52 PM IST

बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से बातचीत में पार्टी की नीति के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि गांवों में बेहतर नेतृत्व देने के लिए बीजेपी पंचायत चुनाव को पूरी गंभीरता के साथ लड़ेगी.

राधा मोहन सिंह
राधा मोहन सिंह

गोरखपुरः बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ लड़ने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 14वें वित्त आयोग के तहत गांवों के विकास के लिए पहले की तुलना में दोगुनी धनराशि दी जा रही है. पीएम का मानना है कि गांव के बेहतर विकास के लिए कुशल नेतृत्व का होना बेहद जरूरी है.

पंचायत चुनाव पर बोले राधा मोहन.

गांवों के विकास के लिए दोगुनी धनराशि
राधा मोहन सिंह का भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में स्वागत किया. राधा मोहन ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया. इसके बाद पंचायत चुनाव की गतिविधियों और पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में 12 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार गांवों के विकास के लिए दोगुनी धनराशि दे रही है.

योजनाओं का ग्रमीणों को मिल रहा लाभ
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान कल्याण निधि, हर घर में शौचालय बनवाने समेत तमाम योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं और नीतियों को लोगों को बताने और समझाने में सफल हो गए तो पंचायत चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कोई पार्टी नहीं कर सकती.

पंचायत चुनाव में पहली बार बीजेपी दिख रही गंभीर
भारतीय जनता पार्टी पहली बार पंचायत चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ने जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी बीजेपी प्रभारी इन दिनों रोजाना क्षेत्रवार बैठक कर रहे हैं. लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ पिछले 2 दिनों में उनकी बैठकें हुई हैं. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले गोरखपुर क्षेत्र का रुख किया है. यह कई मायने में खास है.

मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी क्षेत्र को बहुत ही बेहतर तरीके से जोड़ता है. एक बैठक से करीब 25 जिलों में एक साथ बड़ा संदेश जाता है. इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय और जिला स्तर पर बैठक कर पंचायत चुनाव के परिणाम को अपनी तरफ झुकाना चाहती है.

गोरखपुरः बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा है कि प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव को बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ लड़ने जा रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 14वें वित्त आयोग के तहत गांवों के विकास के लिए पहले की तुलना में दोगुनी धनराशि दी जा रही है. पीएम का मानना है कि गांव के बेहतर विकास के लिए कुशल नेतृत्व का होना बेहद जरूरी है.

पंचायत चुनाव पर बोले राधा मोहन.

गांवों के विकास के लिए दोगुनी धनराशि
राधा मोहन सिंह का भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने सर्किट हाउस में स्वागत किया. राधा मोहन ने क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया. इसके बाद पंचायत चुनाव की गतिविधियों और पार्टी की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में 12 जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री और मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट के बाद मोदी सरकार गांवों के विकास के लिए दोगुनी धनराशि दे रही है.

योजनाओं का ग्रमीणों को मिल रहा लाभ
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान कल्याण निधि, हर घर में शौचालय बनवाने समेत तमाम योजनाएं चला रही है. इन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं और नीतियों को लोगों को बताने और समझाने में सफल हो गए तो पंचायत चुनाव में बीजेपी का मुकाबला कोई पार्टी नहीं कर सकती.

पंचायत चुनाव में पहली बार बीजेपी दिख रही गंभीर
भारतीय जनता पार्टी पहली बार पंचायत चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ने जा रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी बीजेपी प्रभारी इन दिनों रोजाना क्षेत्रवार बैठक कर रहे हैं. लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के साथ पिछले 2 दिनों में उनकी बैठकें हुई हैं. इसके बाद उन्होंने सबसे पहले गोरखपुर क्षेत्र का रुख किया है. यह कई मायने में खास है.

मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी क्षेत्र को बहुत ही बेहतर तरीके से जोड़ता है. एक बैठक से करीब 25 जिलों में एक साथ बड़ा संदेश जाता है. इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय और जिला स्तर पर बैठक कर पंचायत चुनाव के परिणाम को अपनी तरफ झुकाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.