गोरखपुर: सिनेमा रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड ऑडिशन का आयोजन किया गया. डांस मॉडल और गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने के लिए प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए फिल्म अभिनेता कृष्णा कुमार, अभिनेत्री लविशा जयसवाल, अभिनेता एसबी श्रीवास्तव मैडी आदि मौजूद रहे.
अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखाने के लिए कलाकार मुंबई मायानगरी की तरफ रुख करते हैं और उचित मंच न मिलने पर वापस आ जाते हैं. इस ऑडिशन का मुख्य उद्देश्य ऐसी पूर्वांचल की प्रतिभाओं को उचित मंच प्रदान करना है. ऑडिशन पूरी तरह निशुल्क रखा गया था.
यह भी पढ़ें: निर्भया केस : हाईकोर्ट ने दोषियों, जेल प्रशासन को भेजा नोटिस, मामले की सुनवाई कल
पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन की लगातार तीन फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं, जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता मैडी और अभिनेत्री लविषा जयसवाल ने निभाया है. फिल्मों में भगवा क्षत्रिय, मैडी भाईजान और पत्रकार रिलीज होने जा रही है. वहीं, कौन तुझे यूं प्यार करेगा और हिंदी फिल्म अल्कोहल किल्स की शूटिंग जोरों से पूर्वांचल और दूसरे क्षेत्रों में चल रही है.
पूर्वांचल फिल्म प्रोडक्शन के संयोजक और अभिनेता एसबी श्रीवास्तव मैडी ने बताया कि बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत होती है. पूर्वांचल में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें उचित मंच नहीं मिलने पर वह अपनी कला को दिखाने से वंचित रह जाते हैं. इसके लिए हम लोग आगे निकल कर आ रहे हैं और पूर्वांचल के कलाकारों को एक प्लेटफार्म देकर उनकी प्रतिभा को उचित मंच प्रदान कर रहे हैं.
जज और जूरी सुशांत देव, फेस ऑफ पूर्वांचल मिस संस्कृति, मिस पूर्वांचल शशि प्रजापति, नयन जयसवाल, रवि शंकर विश्वकर्मा, गोविंद कुमार, कशिश सिंह राजपूत और पंकज शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे.