ETV Bharat / state

गोरखपुरः 11 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के भटहट उपकेंद्र से सेवित सुभवल गांव में 11 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली न मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन कर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 12:15 PM IST

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन करते स्थानीय

गोरखपुरः जनपद के भटहट विद्युत उपकेंद्र से सेवित सुभवल गांव में सौभाग्य योजना के तहत लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिन से खराब है. उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने पर जिम्मेदार सिर्फ अश्वासन दे रहे है. वहीं सबस्टेशन के जेई राममनोहर कहना है कि मुझे दो दिन पहले सूचना मिली है. वर्कशॉप पर अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए जा रहे हैं, जिसके कारण देर हो रही है. ट्रांसफार्मर मिलते ही बदल दिया जायेगा.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन करते स्थानीय.

क्या है पूरा मामला-

  • सेवित सुभवल गांव में लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिनों से खराब है.
  • स्थानीय लोगों द्वारा सबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
  • इससे नाराज उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन किया.
  • स्थानीय का कहना है कि बिजली न होने से बहुत समस्या हो रही है.
  • प्रदर्शन कर रहें लोगों ने प्रशासन से ट्रांसफार्मर जल्द ठीक कराने की मांग की.

9 तारीख से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
-उमेश, स्थानीय

अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ. जेई से कहने पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.
-जटाशंकर मिश्रा, स्थानीय

गोरखपुरः जनपद के भटहट विद्युत उपकेंद्र से सेवित सुभवल गांव में सौभाग्य योजना के तहत लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिन से खराब है. उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने पर जिम्मेदार सिर्फ अश्वासन दे रहे है. वहीं सबस्टेशन के जेई राममनोहर कहना है कि मुझे दो दिन पहले सूचना मिली है. वर्कशॉप पर अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए जा रहे हैं, जिसके कारण देर हो रही है. ट्रांसफार्मर मिलते ही बदल दिया जायेगा.

ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन करते स्थानीय.

क्या है पूरा मामला-

  • सेवित सुभवल गांव में लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिनों से खराब है.
  • स्थानीय लोगों द्वारा सबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
  • इससे नाराज उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन किया.
  • स्थानीय का कहना है कि बिजली न होने से बहुत समस्या हो रही है.
  • प्रदर्शन कर रहें लोगों ने प्रशासन से ट्रांसफार्मर जल्द ठीक कराने की मांग की.

9 तारीख से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
-उमेश, स्थानीय

अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ. जेई से कहने पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.
-जटाशंकर मिश्रा, स्थानीय

Intro:जनपद के भटहट उपकेन्द्र से सेवित सुभवल गांव में 11 दिनो से फूंका ट्रांसफार्मर उपभोक्ताओं को रुला रहा है. उमसभरी भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं के पसीने छूटा रहे है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर के निचे खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन कर जले ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग कर रहे है.


पिपराइच गोरखपुरः जनपद के भटहट विद्युत उपकेन्द्र से सेवित सुभवल गांव में लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिन से खराब होकर धूल फांक रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने पर जिम्मेदार सिर्फ अश्वासन ही दे रहे है. इससे नाराज उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बरसात की उमस भरी भीषण गर्मी में सैकड़ों उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे है. शाम होते ही उनके घरों में अधेरे छा जाता है. विद्युत उपभोक्ताओं ने शासन प्रशासन से ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग कर रहे है.Body:पिपराइच गोरखपुरः जनपद के भटहट विद्युत उपकेन्द्र से सेवित सुभवल गांव में लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिन से खराब होकर धूल फांक रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने पर जिम्मेदार सिर्फ अश्वासन ही दे रहे है. इससे नाराज उपभोक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बरसात की उमस भरी भीषण गर्मी में सैकड़ों उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे है. शाम होते ही उनके घरों में अधेरे छा जाता है. विद्युत उपभोक्ताओं ने शासन प्रशासन से ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग कर रहे है.

जनपद के विद्युत सबस्टेशन भटहट (कतरारी) से क्षेत्र के सैकड़ों गांव में विद्युत सप्लाई हेतु तारों का जाल तथा आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर लगाए गए है। बैलों फीडर से सम्बद्ध पढोसी जनपद महराजगंज के परतावल ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुभवल में आपूर्ति की जाती है. वहां पर कुछ वर्ष पहले ही सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण कराया गया है. उपभोक्ताओं को आपूर्ति हेतु बैलों वाया कतरारी रोड पर स्थित, बैलों निवासी सुरेश मद्धेशिया के चाय पानी की दुकान के समीप 25 केबीए का ट्रांसपोर्ट लगा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि मूशलाधार वर्षा के दौरान 9 जुलाई को आपूर्ति बहाल होते ही ट्रांसफार्मर फूंक गया. इसकी शिकायत संबंधित जेई सहित लाईनमैन को उसी दिया था. तब से 11 दिन गुजरने जाने के बावजूद भी जिम्मेदार वाट्सएप पर फोटो अपलोड करने का हवाला देकर टालमटोल कर रहे है.Conclusion:उपभोक्ता विजय शंकर मिश्रा उमेश दुबे विजय शंकर मिश्रा उमेश निषाद श्याम बिहारी श राजू निषाद सदानंद यादव रामपाल यादव नाथू चंद्रिका यादव महेंद्र यादव जिनकी देवी मीना देवी बिरजू शैलेंद्र यादव महेंद्र यादव साधु यादव दीनदयाल यादव रितेश यादव सोनू निषाद अंगद निषाद राम उग्र निषाद हरि निषाद अवधेस राजभर सेवक राजभर आदि का कहना है कि बारिश थमने के बाद तेज धूप तथा भीषण गर्मी में एक तरफ जहां सबके पसीने छूट रहे है वही दूसरी तरफ रात होते ही घर अंधेरे में डूब जाता है. उपकेन्द्र के जेई से जब शिकायत की जाती है तो उनके द्धारा वाट्सएप पर फोटो अपलोड करने की बात कही जाती है. धिरे धिरे 11 दिन गुजर गया फिरभी ट्रांसफार्मर नही बदला गया. उक्त लोगों ने विद्युत निगम से ट्रांसफार्मर ठीक कराने की गुहार लगा रहे है.


9 तारीख से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है. सोमवार को जेई से फोन पर कहा तो उन्होंने बताया कि फोटो व्हाट्सएप कर दिया है जल्द ही ट्रांसफार्मर लग जाएगा. लाइनमैन बनवारी से उसी दिन कहा तो उन्होंने कहा हमने साहब को बता दिया है आप भी एक बार बात कर लिजिए. जेई साहब को कल सुबह फोन किया तो उन्होंने फिर आश्वासन दिया ठीक है लग जाएगा. लेकिन कल कल शाम को जब फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
बाइट- विजय शंकर मिश्रा (उपभोक्ता)

9 तारीख से हमारे वहां का ट्रांसफार्मर खराब है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ. जेई से कहने पर कह रहे हैं आज हो जाएगा कल हो जाएगा सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं. व्हाट्सएप कर दिए हैं आ जाएगा तो सोमवार को भेज देंगे लग जाएगा
बाइक-जटाशंकर मिश्रा (उपभोक्ता)

9 तारीख से लाईट खराब है. ट्रांसफार्मर जल गया है जेई शिकायत करने परकोई सुनवाई नहीं हो रही है।
बाइक-उमेश (उपभोक्ता)

इस संबंध में सबस्टेशन के जेई राममनोहर कहना है कि मुझे दो दिन पहले सूचना मिली है वर्कशॉप पर फोटो भेज कर डिमांड भेज दिए है। वर्कशॉप पर अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए जा रहे है जिसके कारण देर होरही है. ट्रांसफार्मर मिलते ही बदल दिया जायेगा।

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुरः
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.