गोरखपुरः जनपद के भटहट विद्युत उपकेंद्र से सेवित सुभवल गांव में सौभाग्य योजना के तहत लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिन से खराब है. उपभोक्ताओं द्वारा संबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने पर जिम्मेदार सिर्फ अश्वासन दे रहे है. वहीं सबस्टेशन के जेई राममनोहर कहना है कि मुझे दो दिन पहले सूचना मिली है. वर्कशॉप पर अधिक ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए जा रहे हैं, जिसके कारण देर हो रही है. ट्रांसफार्मर मिलते ही बदल दिया जायेगा.
क्या है पूरा मामला-
- सेवित सुभवल गांव में लगा 25 केबीए ट्रांसफार्मर 11 दिनों से खराब है.
- स्थानीय लोगों द्वारा सबंधित सब स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
- इससे नाराज उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर बदलने के लिए प्रदर्शन किया.
- स्थानीय का कहना है कि बिजली न होने से बहुत समस्या हो रही है.
- प्रदर्शन कर रहें लोगों ने प्रशासन से ट्रांसफार्मर जल्द ठीक कराने की मांग की.
9 तारीख से ट्रांसफार्मर खराब हुआ है लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है.
-उमेश, स्थानीय
अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ. जेई से कहने पर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.
-जटाशंकर मिश्रा, स्थानीय