ETV Bharat / state

गोरखपुर: गोली लगने से घायल प्रॉपर्टी डीलर की इलाज के दौरान मौत, 2 पर मुकदमा दर्ज - गोरखपुर अपराध

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को एक प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर खाने-पीने के दौरान कहासुनी हो गई. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी, जिसमें प्रॉपर्टी डीलर राकेश को गोली लग गई.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : May 19, 2020, 2:25 AM IST

गोरखपुर: जनपद में रविवार की रात प्रॉपर्टी डीलर राकेश के आवास पर खाने-पीने के दौरान कहासुनी हो गई. इस दौरान दूसरे जमीन कारोबारियों ने गोलियां चला दीं. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान घायल राकेश की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने दो जमीन कारोबारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

यह घटना जनपद के शाहपुर के संगम चौराहा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजय राज सिंह के घर हुई. अजय राज के मकान पर बिहार निवासी मित्र राकेश सिंह और शाहपुर थानाक्षेत्र के ठेकेदार विद्या राय के साथ खाना-पीना चल रहा था. इसी दौरान मुकामी थाना क्षेत्र दो अन्य प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण पाण्डेय और राप्तीनगर के विवेक पाण्डेय भी आ गए. सभी लोग साथ में शराब का सेवन करने लगे.

विवाद के बाद की फायरिंग
शराब पीने के दौरान अजय राज सिंह और प्रवीण पाण्डेय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. वहीं राकेश सिंह दोनों लोगों को डांटकर मना कर रहा था. थोड़ी देर बाद प्रवीण पाण्डेय विवेक के साथ गया. वापस आकर ताबड़तोड़ छह राउंड फायर कर दी. इसमें चार गोली राकेश को लगने से वह जमीन पर गिर गया. अजय राज सिंह और विद्या राय ने आनन-फानन में बाइक से ले जाकर राकेश सिंह को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान राकेश सिंह की मौत हो गई.

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दे रही दबिश
मृतक राकेश सिंह के चचेरे भाई कुमार अभिषेक पुत्र अवधेश ने प्रवीण पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय और विवेक पाण्डेय पुत्र उमेश पाण्डेय के खिलाफ तहरीर दर्ज कराया है. वहीं पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि नामजद दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गोरखपुर: जनपद में रविवार की रात प्रॉपर्टी डीलर राकेश के आवास पर खाने-पीने के दौरान कहासुनी हो गई. इस दौरान दूसरे जमीन कारोबारियों ने गोलियां चला दीं. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान घायल राकेश की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने दो जमीन कारोबारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

यह घटना जनपद के शाहपुर के संगम चौराहा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अजय राज सिंह के घर हुई. अजय राज के मकान पर बिहार निवासी मित्र राकेश सिंह और शाहपुर थानाक्षेत्र के ठेकेदार विद्या राय के साथ खाना-पीना चल रहा था. इसी दौरान मुकामी थाना क्षेत्र दो अन्य प्रॉपर्टी डीलर प्रवीण पाण्डेय और राप्तीनगर के विवेक पाण्डेय भी आ गए. सभी लोग साथ में शराब का सेवन करने लगे.

विवाद के बाद की फायरिंग
शराब पीने के दौरान अजय राज सिंह और प्रवीण पाण्डेय के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. वहीं राकेश सिंह दोनों लोगों को डांटकर मना कर रहा था. थोड़ी देर बाद प्रवीण पाण्डेय विवेक के साथ गया. वापस आकर ताबड़तोड़ छह राउंड फायर कर दी. इसमें चार गोली राकेश को लगने से वह जमीन पर गिर गया. अजय राज सिंह और विद्या राय ने आनन-फानन में बाइक से ले जाकर राकेश सिंह को गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया. वहीं सोमवार को इलाज के दौरान राकेश सिंह की मौत हो गई.

पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दे रही दबिश
मृतक राकेश सिंह के चचेरे भाई कुमार अभिषेक पुत्र अवधेश ने प्रवीण पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय और विवेक पाण्डेय पुत्र उमेश पाण्डेय के खिलाफ तहरीर दर्ज कराया है. वहीं पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि नामजद दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.