गोरखपुरः शहर से लेकर गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बरसात के बाद संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा हुआ मुस्तैद. मानसून में चल रहे वायरल इनफेक्शन और बीमारियों के बारे में जानकारी देने के लिए अस्पतालों के विशेषज्ञों से बातचीत की.
क्या कहा सीएमओ एसके तिवारी ने-
- बरसात के बाद जलजनित बीमारी के फैलने की आशंका बनी रहती है.
- ऐसे में लोगों से बासी खाना न खाने के साथ ही आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई पर जोर दिया है.
- खासकर जलजमाव की वजह से मच्छर और मक्खी के लार्वा से संक्रामक बीमारियों का खतरा बना रहता है.
- 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत गांव में जापानी इंसेफेलाइटिस से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है.
- बारिश के बाद तेज धूप में लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बना रहता है
- ऐसे में तेज धूप में पूरी आस्तीन के शर्ट पहने के साथ ही मच्छरों से बचाव के उपाय करना चाहिए.
- हमेशा ताजे फल का प्रयोग करें और पानी गर्म करके इस्तेमाल करे.