गोरखपुर: जनपद के सदर सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन शुक्ला (Sadar MP Ravi Kishan Shukla) ने विदेश यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को गोरखपुर में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जिस भारत जोड़ो यात्रा पर राहुल गांधी निकले हुए हैं. वह भारत तो 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी मजबूती के साथ जुड़ गया है, जिसकी पहचान विदेशों तक कायम हो रही है.
सांसद ने कहा कि अभी हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ दुनिया के कई देशों में उन्हें जाने का अवसर मिला. उसमें भारत की मजबूती का अहसास हुआ है. कहा कि पहले जब फिल्मों की शूटिंग के लिए वह विदेश जाते थे तो भारत को लोग हीन और नीची नजरों से देखते थे लेकिन दुनिया आज भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में देखती है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.
सदर सांसद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को भारत तोड़ो यात्रा बताया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां कांग्रेस पार्टी की इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और खुद राहुल गांधी सांसद रहे, आज उसी उत्तर प्रदेश को भुलाकर उन्होंने तमिलनाडु से पदयात्रा शुरू की, जिसको वह भारत जोड़ो यात्रा के रूप में कह रहे हैं लेकिन यह यात्रा भारत जोड़ो नहीं भारत छोड़ो है, जो उत्तर प्रदेश की धरती ने इनको दिया. उसको भुलाकर आज वह कहां से अपनी यात्रा शुरू करने हैं यह सोचनीय विषय है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस और अपने नेताओं की जोड़ने की जरूरत है. एक एक पार्टी का धुरंधर नेता पार्टी को छोड़कर जा रहा है. वह पहले पार्टी को जोड़ें. भारत को तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोड़ ही चुके हैं.
यह भी पढ़ें- अमृत सरोवर निर्माण में लखीमपुर अव्वल, गोरखपुर दूसरे व प्रतापगढ़ तीसरे स्थान पर
वहीं, एक सवाल के जवाब में रवि किशन ने कहा कि 2024 का चुनाव एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के पाले में आएगा. साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अभी जितने भी लोग सपना देख रहे है उन्हें हिमालय पर चले जाना चाहिए, क्योंकि अगले 25 सालों तक भारतीय जनता पार्टी को पीछे करना उनके केवल सपने में ही होगा. कहा कि आने वाले चुनाव में हम गुजरात भी जीतेंगे. केजरीवाल जी जितने बड़े झूठे हैं उनके झूठ का जवाब गुजरात की जनता देने वाली है.