गोरखपुरः विश्व प्रसिद्ध 'बर्डघाट रामलीला' में सोमवार की रात भगवान राजा राम को अयोध्या में राजगद्दी सौंपी गई. पिछले 157 वर्षों से होती चली आ रही इस रामलीला का अपना विशेष महत्व है, इसीलिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आयोजन समिति को बधाई संदेश भेजकर उनका उत्साह बढ़ाया है.
राजा राम के राजगद्दी समारोह में एडीजी जयनारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर रामलीला के राम समेत अन्य पात्रों का तिलक, चंदन और आरती उतारकर राज्याभिषेक संपन्न कराया. बर्डघाट की रामलीला दशहरे के एक दिन पहले शुरू होती है और विभिन्न आयोजनों के साथ 15वें दिन अपनी पूर्णता को प्राप्त करती है.
भगवान राजाराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक के साथ यह रामलीला संपन्न होती है. शहर के घंटाघर चौराहे पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा रामलीला के पात्रों द्वारा आखरी मंचन प्रस्तुत किया जाता है. साथ ही कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी जनसमुदाय इकट्ठा होता है.
ये भी पढे़ं:- गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है कन्नौज की रामलीला
यह रामलीला गोरखपुर की गौरवशाली परंपरा और इतिहास को बताने वाली है. यह लगातार कायम रहे इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
-जयनारायण सिंह, एडीजी
यह रामलीला पिछले 157 वर्षों से चली आ रही है. इस रामलीला का उत्साह इस वर्ष कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने बधाई संदेश भेजकर हमारा हौसला बढ़ाया है.
-पंकज गोयल, अध्यक्ष, रामलीला समिति