ETV Bharat / state

गोरखपुरः राजा राम को मिली राजगद्दी, ADG ने उतारी आरती, राष्ट्रपति ने भेजा बधाई संदेश - गोरखपुर खबर

गोरखपुर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला 'बर्डघाट रामलीला' सोमवार की रात भगवान राजा राम को अयोध्या में राजगद्दी सौंपने के साथ संपन्न हुई. 157 साल से चली आ रही इस रामलीला को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत प्रधानमंत्री और कई लोगों ने बधाई संदेश भेज कर इसका हौसला बढ़ाया है.

राष्ट्रपति का बधाई संदेश.
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:04 AM IST

गोरखपुरः विश्व प्रसिद्ध 'बर्डघाट रामलीला' में सोमवार की रात भगवान राजा राम को अयोध्या में राजगद्दी सौंपी गई. पिछले 157 वर्षों से होती चली आ रही इस रामलीला का अपना विशेष महत्व है, इसीलिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आयोजन समिति को बधाई संदेश भेजकर उनका उत्साह बढ़ाया है.

राष्ट्रपति का बधाई संदेश.

राजा राम के राजगद्दी समारोह में एडीजी जयनारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर रामलीला के राम समेत अन्य पात्रों का तिलक, चंदन और आरती उतारकर राज्याभिषेक संपन्न कराया. बर्डघाट की रामलीला दशहरे के एक दिन पहले शुरू होती है और विभिन्न आयोजनों के साथ 15वें दिन अपनी पूर्णता को प्राप्त करती है.

भगवान राजाराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक के साथ यह रामलीला संपन्न होती है. शहर के घंटाघर चौराहे पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा रामलीला के पात्रों द्वारा आखरी मंचन प्रस्तुत किया जाता है. साथ ही कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी जनसमुदाय इकट्ठा होता है.

ये भी पढे़ं:- गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है कन्नौज की रामलीला

यह रामलीला गोरखपुर की गौरवशाली परंपरा और इतिहास को बताने वाली है. यह लगातार कायम रहे इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
-जयनारायण सिंह, एडीजी

यह रामलीला पिछले 157 वर्षों से चली आ रही है. इस रामलीला का उत्साह इस वर्ष कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने बधाई संदेश भेजकर हमारा हौसला बढ़ाया है.
-पंकज गोयल, अध्यक्ष, रामलीला समिति

गोरखपुरः विश्व प्रसिद्ध 'बर्डघाट रामलीला' में सोमवार की रात भगवान राजा राम को अयोध्या में राजगद्दी सौंपी गई. पिछले 157 वर्षों से होती चली आ रही इस रामलीला का अपना विशेष महत्व है, इसीलिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आयोजन समिति को बधाई संदेश भेजकर उनका उत्साह बढ़ाया है.

राष्ट्रपति का बधाई संदेश.

राजा राम के राजगद्दी समारोह में एडीजी जयनारायण सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर रामलीला के राम समेत अन्य पात्रों का तिलक, चंदन और आरती उतारकर राज्याभिषेक संपन्न कराया. बर्डघाट की रामलीला दशहरे के एक दिन पहले शुरू होती है और विभिन्न आयोजनों के साथ 15वें दिन अपनी पूर्णता को प्राप्त करती है.

भगवान राजाराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक के साथ यह रामलीला संपन्न होती है. शहर के घंटाघर चौराहे पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा रामलीला के पात्रों द्वारा आखरी मंचन प्रस्तुत किया जाता है. साथ ही कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी जनसमुदाय इकट्ठा होता है.

ये भी पढे़ं:- गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल है कन्नौज की रामलीला

यह रामलीला गोरखपुर की गौरवशाली परंपरा और इतिहास को बताने वाली है. यह लगातार कायम रहे इसके लिए आयोजन समिति को बधाई देता हूं.
-जयनारायण सिंह, एडीजी

यह रामलीला पिछले 157 वर्षों से चली आ रही है. इस रामलीला का उत्साह इस वर्ष कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है. हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने बधाई संदेश भेजकर हमारा हौसला बढ़ाया है.
-पंकज गोयल, अध्यक्ष, रामलीला समिति

Intro:गोरखपुर। गोरखपुर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला 'बर्डघाट रामलीला' सोमवार की रात भगवान राजा राम को अयोध्या में राजगद्दी सौपने के साथ संपन्न हो गई। पिछले 157 वर्षों से होती चली आ रही इस रामलीला का अपना विशेष महत्व है इसीलिए देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी आयोजन समिति को बधाई संदेश भेजकर उनका उत्साह बढ़ाया है। राजा राम के राजगद्दी समारोह में एडीजी जयनारायण सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर रामलीला के राम समेत अन्य पात्रों का तिलक, चंदन और आरती उतारकर राज्याभिषेक की कार्रवाई को को संपन्न कराया।

नोट--कम्प्लीट पैकेज, वॉइस ओवर और म्यूजिक अटैच है।


Body:बर्डघाट की रामलीला दशहरे के एक दिन पहले शुरू होती है और विभिन्न आयोजनों के साथ 15वें दिन अपनी पूर्णता को प्राप्त करती है। भगवान राजाराम के लंका विजय के बाद अयोध्या आगमन और राज्य अभिषेक के साथ यह संपन्न होती है। शहर के घंटाघर चौराहे पर इस कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमें आयोजन समिति से जुड़े लोगों के अलावा रामलीला के पात्रों द्वारा आखरी मंचन को प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने के लिए भारी जनसमुदाय इकट्ठा होता है। इस दौरान रोशनी की चकाचौंध भी बनी रहती है। रामलीला के पात्रों का राज्य अभिषेक करके एडीजी जयनारायण सिंह ने कहा कि गोरखपुर की यह गौरवशाली परंपरा इतिहास को बताने वाली है। यह लगातार कायम रहे इसी बात की कल्पना करता हूं और आयोजन समिति को बधाई देता हूं।

बाइट--जय नारायण सिंह, एडीजी
बाइट--पंकज गोयल, अध्यक्ष, रामलीला समिति


Conclusion:परंपराओं को सहेजने और रामलीला के बेहतरीन आयोजन को पिछले 157 वर्षों से करती चली आ रही बर्डघाट रामलीला समिति समाज में आपसी मेल मिलाप और असत्य पर सत्य के पर्व विजयादशमी को मनाते हुए भगवान राम के मर्यादा पुरुषोत्तम के चरित्र को भी परोसने का काम करती है। इस समिति का उत्साह इस बार कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है जब देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक ने इन्हें बधाई संदेश भेजकर इनका हौसला बढ़ाया है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.