ETV Bharat / state

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची को लेकर हुआ मंथन - गोरखपुर की न्यूज

गोरखपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 16 जिलों के डीएम के साथ अहम बैठक कर मतदाता सूची को लेकर मंथन किया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:18 AM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने से पहले, मतदाता पुनरीक्षण और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल तेज हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर में 16 जिलों के जिलाधिकारियों की बैठक, भारत निवार्चन आयोग की टीम में वरिष्ठ उप निवार्चन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास की अध्यक्षता में गोरखपुर के जीडीए सभागार में संपन्न हुई. जिला सूचना कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पत्र के आधार पर, विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी की जानी है, जिसका आधार पहली जनवरी 2024 से लिया जाएगा.

Etv bharat
एक नजर.

इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल 16 जनपदों के जिलाधिकारी शामिल हुए. उनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धाथर्नगर, सन्तकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराईच, श्रावस्ती और कौशाम्बी के जिलाधिकारी शामिल थे, जिन्हें चुनाव के दौरान जिला निवार्चन अधिकारी की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। इस बैठक के जरिए आगामी लोक सभा निवार्चन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में, मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में समीक्षा और चर्चा की गई.

बैठक में जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारियों को मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु, अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी रेशियों, जेण्डर रेशियो और उम्र आदि जैसी कमियों को सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए. 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निवार्चन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर, मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं और उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर, कायार्न्वित करने के संबंध में भी कदम उठाए जाएं.

बैठक में भारत निवार्चन आयोग के सचिव पवन दीवान और अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निवार्चन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निवार्चन अधिकारी चन्दशेखर एवं कुमार विनीत, मनीष शुक्ल, संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, उप जिला निवार्चन अधिकारी, गोरखपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया.

ये भी पढ़ेंः MMMUT CONVOCATION: महिलाओं को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण बिल बड़ी भूमिका निभाएगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

ये भी पढ़ेंः लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में पुलिस और प्रशासन के कार्य संतोषजनक नहीं, देखिए समीक्षा रिपोर्ट

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न करने से पहले, मतदाता पुनरीक्षण और नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल तेज हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को गोरखपुर में 16 जिलों के जिलाधिकारियों की बैठक, भारत निवार्चन आयोग की टीम में वरिष्ठ उप निवार्चन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास की अध्यक्षता में गोरखपुर के जीडीए सभागार में संपन्न हुई. जिला सूचना कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के पत्र के आधार पर, विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारी की जानी है, जिसका आधार पहली जनवरी 2024 से लिया जाएगा.

Etv bharat
एक नजर.

इस महत्वपूर्ण बैठक में कुल 16 जनपदों के जिलाधिकारी शामिल हुए. उनमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धाथर्नगर, सन्तकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराईच, श्रावस्ती और कौशाम्बी के जिलाधिकारी शामिल थे, जिन्हें चुनाव के दौरान जिला निवार्चन अधिकारी की जिम्मेदारी उठानी पड़ती है। इस बैठक के जरिए आगामी लोक सभा निवार्चन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में, मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में समीक्षा और चर्चा की गई.

बैठक में जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारियों को मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु, अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी रेशियों, जेण्डर रेशियो और उम्र आदि जैसी कमियों को सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए. 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए गए.

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निवार्चन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर, मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं और उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर, कायार्न्वित करने के संबंध में भी कदम उठाए जाएं.

बैठक में भारत निवार्चन आयोग के सचिव पवन दीवान और अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निवार्चन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निवार्चन अधिकारी चन्दशेखर एवं कुमार विनीत, मनीष शुक्ल, संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी विनीत कुमार सिंह, उप जिला निवार्चन अधिकारी, गोरखपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया.

ये भी पढ़ेंः MMMUT CONVOCATION: महिलाओं को सशक्त बनाने में महिला आरक्षण बिल बड़ी भूमिका निभाएगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

ये भी पढ़ेंः लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में पुलिस और प्रशासन के कार्य संतोषजनक नहीं, देखिए समीक्षा रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.