गोरखपुर: होली के पर्व पर निकलने वाली गोरक्षपीठ की शोभा यात्रा के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीआईजी, एसएसपी ने शोभा यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और सुरक्षा बलों के साथ पूरे रूट पर फ्लैग मार्च किया. गोरक्षपीठ के पीठाध्येश्वर और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे.
डीआईजी ने कहा कि, 9 और 10 तारीख को होली का पर्व है. यह शहर वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. 9 तारीख को नरसिंह शोभायात्रा पांडे हाता से निकाली जाती है. जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुररती है. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होते हैं. 10 तारीख को सीएम योगी घंटाघर में होली का पर्व मनाते हैं और वहां से भी शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभा यात्रा में किसी भी तरह से कोई भी दिक्कत ना हो यह शोभायात्रा अच्छे से निकले, इसलिए हम लोग अभी से ही हर जगह निरीक्षण कर रहे हैं. जिस रास्ते से शोभायात्रा निकले वहां पर किसी भी प्रकार की कोई भी अव्यवस्था ना रहे. उन्होंने बताया कि, हर जगह पुलिस मुस्तैद रहेगी जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे पैरामिलेट्री फोर्स भी लगेगी.