गोरखपुर: पुलिस ने आगामी होली के त्योहार के मद्देनजर गोरखपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ ऑपरेशन गरल चलाया. ऑपरेशन गरल चलाकर गोरखपुर पुलिस ने लगभग 20 थाना क्षेत्रों के 167 जगहों पर चेकिंग की और अवैध कच्ची शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए 48 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 1320 लीटर अवैध शराब बरामद कर लगभग 62 कुंतल लहन नष्ट भी किया.
इसे पढ़ें - माज हत्याकांड: पुलिस इंस्पेक्टर समेत 5 दोषियों को उम्रकैद
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि आगामी होली त्योहार में कोई खलल ना पड़े और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. गोरखपुर पुलिस ने 1320 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की जिसमे 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.