ETV Bharat / state

डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, 6 गिरफ्तार - गगहा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का खुलासा

गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police revealed double murder case
गगहा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर.
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:40 AM IST

गोरखपुर : जिले के गगहा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. बाकी बचे दो फरार आरोपियों के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साजिश के तहत इन लोगों ने मार्च महीने में रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद मृतक शिव शंभू मौर्य, रितेश मौर्या की हत्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और कई बार वह उनकी हत्या के विरोध में हो रहे धरने में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

दूसरी बड़ी वजह यह थी कि शिव शंभू मौर्या से इन आरोपियों ने 5 लाख रुपये की पहले मांग की थी, जिसे देने से मृतक शिवशम्भु मौर्या ने साफ मना कर दिया था. एक मुकदमे को लेकर भी इनका मनमुटाव मृगेन्द्र सिंह और युवराज सिंह से चल रहा था. इन्हीं सब को लेकर इन लोगों ने वेद प्रकाश सिंह के पोल्ट्री फार्म में इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई थी. इसमें मृगेन्द्र उर्फ सनी सिंह, युवराज सिंह उर्फ राज सिंह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद राजू चौधरी के स्कॉर्पियो से सनी और युवराज सिंह फरार हो गए थे और इसमें राजू के साथ आकाश यादव भी मौजूद था. हत्या करने के बाद ये लोग तभी से इधर-उधर फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में वेद प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी सिंह, राजू चौधरी, विशाल सिंह उर्फ कल्लू सिंह और आकाश यादव शामिल थे. इस घटना में शामिल एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है. बाकी बचे दो आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ सनी सिंह युवराज सिंह उर्फ राज सिंह के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और इनके ऊपर इनाम की रकम बढ़ाने के लिए आला अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुर : जिले के गगहा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. क्राइम ब्रांच और पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल 9 आरोपियों में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी पहले से ही जेल में बंद है. बाकी बचे दो फरार आरोपियों के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

क्या है पूरा मामला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साजिश के तहत इन लोगों ने मार्च महीने में रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद मृतक शिव शंभू मौर्य, रितेश मौर्या की हत्या को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और कई बार वह उनकी हत्या के विरोध में हो रहे धरने में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

दूसरी बड़ी वजह यह थी कि शिव शंभू मौर्या से इन आरोपियों ने 5 लाख रुपये की पहले मांग की थी, जिसे देने से मृतक शिवशम्भु मौर्या ने साफ मना कर दिया था. एक मुकदमे को लेकर भी इनका मनमुटाव मृगेन्द्र सिंह और युवराज सिंह से चल रहा था. इन्हीं सब को लेकर इन लोगों ने वेद प्रकाश सिंह के पोल्ट्री फार्म में इस हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई थी. इसमें मृगेन्द्र उर्फ सनी सिंह, युवराज सिंह उर्फ राज सिंह द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था.

हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद राजू चौधरी के स्कॉर्पियो से सनी और युवराज सिंह फरार हो गए थे और इसमें राजू के साथ आकाश यादव भी मौजूद था. हत्या करने के बाद ये लोग तभी से इधर-उधर फरार चल रहे थे, लेकिन पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत होगी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में वेद प्रकाश सिंह, अमित सिंह, अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी सिंह, राजू चौधरी, विशाल सिंह उर्फ कल्लू सिंह और आकाश यादव शामिल थे. इस घटना में शामिल एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है. बाकी बचे दो आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ सनी सिंह युवराज सिंह उर्फ राज सिंह के ऊपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है और इनके ऊपर इनाम की रकम बढ़ाने के लिए आला अधिकारी को पत्र भेजने की बात कही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट और एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.