गोरखपुर: जिले के झंगहा थाने की पुलिस ने थानेदार अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में कच्ची शराब पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने नई बाजार क्षेत्र के कटहरिया गांव में छापा मारकर 10 कुंतल लहन और डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब को मौके से नष्ट किया है. इस मौके पर कच्ची शराब बनाने की भट्ठीयों को भी तोड़ा गया है. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
अवैध शराब के खिलाफ की जा रही है बड़ी कार्रवाई
एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ हम लोग बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. इस अभियान का नाम ऑपरेशन गरल रखा गया है. यह प्रक्रिया पहले से भी चलाई जा गई है. ऑपरेशन गरल के माध्यम से अवैध कच्ची शराब से जुड़े जो लोग हैं उनपर सीधे वार किया जा रहा है. एसएसपी ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि वे इस धंधे से दूर रहेंगे.
थानेदारों ने किया निरीक्षण
क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के आदेश पर थानेदारों की टीम ने अपने-अपने गांवों का निरीक्षण किया. इस मौके पर झंगहा पुलिस ने पिछले दिनों कई लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस टीम के पहुंचते ही कच्ची शराब के व्यवसाय में लगे लोगों में हड़कंप मच गया. जमीन के अंदर दबाकर रखे गए लहन और अन्य सामग्री को पुलिस ने खोजकर नष्ट किया है.
ठंड में भी पुलिस के छूटे पसीने
कच्ची शराब के व्यवसायियों के खेल को देखकर पुलिस के दावों की पोल भी खुल रही है. इतने बड़े पैमाने पर यह कच्ची शराब का व्यवसाय चल रहा है. जमीन के अंदर छुपाकर रखे गए इन जहरीले पदार्थों को निकालने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी है. भीषण ठंड में भी पुलिस को अवैध शराब नष्ट में करने पसीने छूट गए.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः गेहूं की फसल को खरपतवार से कैसे बचाएं, जानें