गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा पुलिस ने अवैध कच्ची जहरीली शराब करोबारियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल ग्यारह सौ लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद किया है.
सीओ के आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस
चौरी-चौरा सर्किल के सीओ दिनेश कुमार सिंह ने पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों मे तैनात थानाध्यक्ष और उपनिरीक्षकों को फरमान जारी किया है. सीओ ने शख्त आदेश दिया है कि जिसके क्षेत्र में शराब बरामद होगी उनकी जवाब देही सुनिश्चित होगी.
इन जगहों पर होता है अवैध शराब का कारोबार
चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में स्थित झंगहा थाने के मंगलपुर, कटहरिया, दुबैली और इब्राहीमपुर, ढोलहा, बनसंहिया में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब का कारोबार किया जाता है. यहां लोगों का मुख्य व्यवसाय शराब होता जा रहा है. इसके बावजूद कोई जनप्रतिनिधि या समाज सेवी ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ साल पहले चौरी-चौरा के पूर्व एसडीएम त्रिवेणी प्रसाद वर्मा और तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने चौरी-चौरा के इब्राहिमपुर में जनता के साथ चौपाल लगाकर लोगो से अवैध शराब का कारोबार छोड़कर, रोजगार करने के लिए प्रेरित किया था लेकिन बात नहीं बन पाई. अब इस गंभीर मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
चौरी-चौरा पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में कमलेश बालबुजुर्ग गांव का निवासी है. वहीं अमन सोनकर व सुनीता देवी को सतहवा से गिरफ्तार किया गया गया है. पकड़े गए इन तीनों आरोपियों के पास से 11 सौ लीटर जहरीली शराब को बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़े: पंचायत चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया की बढ़ी सक्रियता
दो आरोपी मौके से हुए फरार
पुलिस की इस कार्रवाई में दो आरोपी जवाहर सोनकर और शेवा लाल मौके से भागने में सफल रहे. जिस पर थानाध्यक्ष ने इन दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि रासायनिक तरीके से बनाई गई अवैध जहरीली शराब को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.