ETV Bharat / state

संक्रमित के परिजनों से अधिक पैसा लेने पर एंबुलेंस चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया

यूपी के गोरखपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों से धमकी देकर अधिक पैसा लेने पर पुलिस ने निजी एंबुलेंस चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस एंबुलेंस मालिक की भी तलाश कर रही है.

एंबुलेंस.
एंबुलेंस.
author img

By

Published : May 16, 2021, 11:01 PM IST

गोरखपुरः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक पैसा वसूली करने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में लिया है. एंबुलेंस संचालक ने मरीज के स्वजन को धमकी दी कि 2000 रुपये दो नहीं तो रास्ते में ही मरीज को उतार दूंगा. मजबूरी में स्वजनों को रुपए देने पड़े. जबकि प्रशासन ने एंबुलेंस का किराया तय कर रखा है. सूचना पर गुलहरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

रास्ते में 2 हजार रुपये न देने पर मरीज को उतरान की दी धमकी
प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बावजूद एंबुलेंस संचालकों की मनमानी चरम पर है. देवरिया जिले के रुद्रपुर के रहने वाले रविंद्र कुशवाहा की बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें गोरखपुर के दाउदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना पॉजिटिव होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए एक निजी एंबुलेंस चालक से मरीज के स्वजनो ने बात की तो चालक ने 3000 की मांग की. रास्ते में चालक 2000 रुपये की और डिमांड करने लगा और धमकी दी कि रुपये नहीं दोगे तो मरीज को रास्ते में ही उतार दूंगा. मजबूरी में स्वजनों को 2000 रुपये और देने पड़े. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर स्वजनों ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-गंगा नदी में शवों के प्रवाह ने लोगों की आस्था को पहुंचाई चोट


एंबुलेंस मालिक की तलाश जारी
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना गुलहरिया में स्वजनों द्वारा तहरीर मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है. चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मालिक की भी तलाश जारी है.

गोरखपुरः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक पैसा वसूली करने पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में लिया है. एंबुलेंस संचालक ने मरीज के स्वजन को धमकी दी कि 2000 रुपये दो नहीं तो रास्ते में ही मरीज को उतार दूंगा. मजबूरी में स्वजनों को रुपए देने पड़े. जबकि प्रशासन ने एंबुलेंस का किराया तय कर रखा है. सूचना पर गुलहरिया पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

रास्ते में 2 हजार रुपये न देने पर मरीज को उतरान की दी धमकी
प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बावजूद एंबुलेंस संचालकों की मनमानी चरम पर है. देवरिया जिले के रुद्रपुर के रहने वाले रविंद्र कुशवाहा की बृहस्पतिवार को तबीयत खराब होने पर उन्हें गोरखपुर के दाउदपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में कोरोना पॉजिटिव होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए एक निजी एंबुलेंस चालक से मरीज के स्वजनो ने बात की तो चालक ने 3000 की मांग की. रास्ते में चालक 2000 रुपये की और डिमांड करने लगा और धमकी दी कि रुपये नहीं दोगे तो मरीज को रास्ते में ही उतार दूंगा. मजबूरी में स्वजनों को 2000 रुपये और देने पड़े. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर स्वजनों ने इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-गंगा नदी में शवों के प्रवाह ने लोगों की आस्था को पहुंचाई चोट


एंबुलेंस मालिक की तलाश जारी
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना गुलहरिया में स्वजनों द्वारा तहरीर मिली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है. चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, मालिक की भी तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.