गोरखपुर: होली के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. गोरखपुर एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 20 जिलों के सभी चौराहों पर पुलिस वाहनों, नशेड़ियों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है.
1737 वाहनों की हुई चेकिंग
सोमवार को जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑपरेशन चक्रवात के तहत 1737 वाहनों की चेकिंग की, जिसमें 289 वाहनों का चालान किया गया. इस दौरान कुल 10,3600 रुपए की वसूली भी की गई, साथ ही एक वाहन को सीज भी किया गया. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म हटाई गई. वहीं ऑपरेशन चियर्स के तहत पुलिस ने कुल 160 लोगों पर कार्रवाई की.
इसके अलावा उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदार लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें तहसीलदार रत्नेश तिवारी, थानेदार अनिल कुमार सिंह, नई बाजार चौकी इंचार्ज जेपी यादव सहित विभिन्न गांवों के लोग मौजूद रहे.
होली आपसी एकता का त्योहार है. गोरखपुर में भी मनाया जाता है, इस दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. हमलोग पुरी तरह से अलर्ट हैं. लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. प्रशासन द्वारा लगातार अलग-अलग अभियान चलाया जा रहा है.
डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी गोरखपुर