गोरखपुर: जिले में पिछले दिनों हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं जांच में जुटी पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी विवेक शुक्ला को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.
जानिए पूरी घटना
गोरखपुर जिले में पिछले दिनों हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में लूट करने गए तीन अभियुक्तों ने स्वर्ण व्यवसायी उमानाथ वर्मा का बैग छीनने की कोशिश की, जब व्यवसायी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी और फरार हो गए थे. इसके बाद घायल स्वर्ण व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी की तहरीर पर हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था और तब से पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में लगी थी. सूचना पर पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी विवेक शुक्ला को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि स्वर्ण व्यवसायी अक्सर अपनी दुकान से स्वर्ण आभूषणों को लेकर घर जाता था. घटना की शाम भी उसने अपने साथियों के साथ स्वर्ण व्यवसायी पर हमला किया, लेकिन हमले के बाद जुटी भीड़ की वजह से वे लूट करने में कामयाब नहीं रहे. वहीं घटना में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार