गोरखपुरः बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद CAA के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ था. मामले को लेकर जिले की पुलिस शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज के लिए अलर्ट हो गई है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई. बैठक में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष, मस्जिदों के इमाम और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
पीस कमेटी की बैठक
जिले में अमन और शांति बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार मीटिंग और बैठक आयोजित कर रही है. इसी क्रम में गोरखनाथ थाना क्षेत्र के एक स्थानीय मैरिज हाल में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई.
बैठक में हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष, मस्जिदों के इमाम सहित भारी संख्या में संभ्रांत नागरिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. साथ ही पूर्व पार्षद और वर्तमान पार्षदों ने भी हिस्सा लिया. मौजूद लोगों ने अपनी बातों को जिला प्रशासन के सामने रखे.
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उनकी बातों को सुनकर आश्वस्त किया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को पुलिस परेशान नहीं करेगी. अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बैठक में लोगों को CAA और NRC के बारे में जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: जुमे की नमाज से पहले पुलिस प्रशासन अलर्ट, इंटरनेट सेवाएं बंद