गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं. वह कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास करेंगे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएंगी. इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति समेत 125 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल रहेगा. इसमें बौद्ध भिक्षु भी रहेंगे.
पीएम के हाथों अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को गोरखपुर सर्किट हाउस में कुशीनगर के जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरवा फार्म पर 7 हेक्टेयर जमीन पर बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी ने कुशीनगर के सांसद एवं विधायकों को आयोजन तक कुशीनगर में डेरा डालने के निर्देश दिये. तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 12-13 अक्टूबर को कुशीनगर का दौरा भी करेंगे. बैठक में सीएम योगी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय उड़ान की पहली फ्लाइट श्रीलंका से आएगी. इस फ्लाइट में श्रीलंका के राष्ट्रपति भी अपने प्रतिनिधिमण्डल के साथ मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- एअर इंडिया विनिवेश : टाटा सन्स को मिली कमान, रतन टाटा बोले-वेलकम बैक
सीएम योगी आदित्यनाथ संग बैठक में कुशीनगर के सांसद विजय दुबे, देवरिया के सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, रजनीकांत मणि त्रिपाठी, पवन केडिया, मंडलायुक्त, डीआईजी, बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष पीएन पाठक, मीडिया प्रभारी डॉक्टर बच्चा पांडेय नवीन, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, मौजूद रहे.