ETV Bharat / state

सीएम सिटी में गड्ढा मुक्ति अभियान पर ग्रहण, ठेकेदारों ने रोका काम

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के शहर में गड्ढा मुक्ति अभियान पर ग्रहण लग गया है. ठेकेदारों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए इस अभियान से दूरी बना ली है. इस मामले को लेकर ठेकेदारों से लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की बात चल रही है.

Etv Bharat
गड्ढा मुक्ति अभियान पर ग्रहण
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 12:06 PM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान का गोरखपुर में ही हवा निकल सकता है. विभागीय अधिकारी भले ही सड़कों के गड्ढों को भरने का दावा कर रहे हों. लेकिन, इन गड्ढों को भरने के काम में जिन ठेकेदारों को लगाया है, उन्होंने अपनी तमाम पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए इस अभियान से दूरी बना ली है. न तो वह टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और न ही वर्क आर्डर के आधार पर वह गड्ढा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ने का काम करना चाहते हैं.

ठेकेदार समिति के अध्यक्ष और मुख्य अभियन्ता एके गंगवार ने दी जानकारी

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि रॉयल्टी समेत कई उनकी जरूरी मांगे पिछले सालों से लंबित पड़ी हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन और सरकार तक वह अपनी मांगों को पहुंचाते रहे हैं. लेकिन, इसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में अब वह सभी इस अभियान से नहीं जुड़ेंगे. ठेकेदारों की इस तरह की हठधर्मिता के संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके गंगवार से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ठेकेदारों से बातचीत चल रही है. उनकी जरूरी मांगों पर विचार किया जा रहा है. रही बात गड्ढों के भरने और अभियान को पूरा करने की तो समय के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. एके गंगवार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जनपद है.

कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने में कोई लापरवाही नहीं होगी. कार्य के दौरान भी अगर कुछ नए कार्य सामने आते हैं तो उन्हें भी पूरा किया जाएगा. मुख्य अभियंता ने बताया कि निर्माण के करीब 305 प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. इसके लिए न तो धन की कमी है न ही समय की. उन्होंने बताया कि पूरे गोरखपुर मंडल में अब तक करीब 43% लक्ष्य को गड्ढा मुक्ति के अभियान में हासिल कर लिया गया है. इस कार्य को भी समय के साथ पूरा कर लिया जाएगा. इसमें भी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जो भी मांग लंबित है वह शासन स्तर पर है. स्थानीय स्तर पर उनसे बातचीत कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके गंगवार ने बताया कि पूरे मंडल में करीब 5300 किलोमीटर सड़कों के बीच में हुए गड्ढों को भरने का कार्य करना है. इसमें अब तक करीब 2300 किलोमीटर ही गड्ढा मुक्त कर दिया गया है. अब इसकी रफ्तार तेजी के साथ बढ़ेगी. क्योंकि बीच में हुई बारिश और दीपावली, छठ जैसे पर्व ने मजदूरों की कमी और अन्य समस्या की वजह से अभियान की प्रगति को धीमा किया गया था. लेकिन, अब इसे और तेज कर लिया जाएगा. ईटीवी भारत ने जब ठेकेदारों के कार्य में भागीदारी नहीं लेने का सवाल किया तो मुख्य अभियंता ने कहा कि हर स्तर पर ठेकेदारों को कार्य से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. यह कार्य करने का अच्छा समय है. उम्मीद पूरी है कि सबका साथ मिलेगा और अभियान पूरा होगा.

यह भी पढ़े-CM Yogi के आदेश के बाद भी सड़कों की गड्ढा मुक्ति में बनारस के 86 गांव क्यों हुए फेल ?

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश और 15 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान का गोरखपुर में ही हवा निकल सकता है. विभागीय अधिकारी भले ही सड़कों के गड्ढों को भरने का दावा कर रहे हों. लेकिन, इन गड्ढों को भरने के काम में जिन ठेकेदारों को लगाया है, उन्होंने अपनी तमाम पुरानी मांगों को पूरा करने के लिए इस अभियान से दूरी बना ली है. न तो वह टेंडर प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं और न ही वर्क आर्डर के आधार पर वह गड्ढा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ने का काम करना चाहते हैं.

ठेकेदार समिति के अध्यक्ष और मुख्य अभियन्ता एके गंगवार ने दी जानकारी

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष का आरोप है कि रॉयल्टी समेत कई उनकी जरूरी मांगे पिछले सालों से लंबित पड़ी हैं. स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन और सरकार तक वह अपनी मांगों को पहुंचाते रहे हैं. लेकिन, इसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही. ऐसे में अब वह सभी इस अभियान से नहीं जुड़ेंगे. ठेकेदारों की इस तरह की हठधर्मिता के संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके गंगवार से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ठेकेदारों से बातचीत चल रही है. उनकी जरूरी मांगों पर विचार किया जा रहा है. रही बात गड्ढों के भरने और अभियान को पूरा करने की तो समय के साथ लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा. एके गंगवार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जनपद है.

कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने में कोई लापरवाही नहीं होगी. कार्य के दौरान भी अगर कुछ नए कार्य सामने आते हैं तो उन्हें भी पूरा किया जाएगा. मुख्य अभियंता ने बताया कि निर्माण के करीब 305 प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं. इसके लिए न तो धन की कमी है न ही समय की. उन्होंने बताया कि पूरे गोरखपुर मंडल में अब तक करीब 43% लक्ष्य को गड्ढा मुक्ति के अभियान में हासिल कर लिया गया है. इस कार्य को भी समय के साथ पूरा कर लिया जाएगा. इसमें भी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की जो भी मांग लंबित है वह शासन स्तर पर है. स्थानीय स्तर पर उनसे बातचीत कर समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़े-देव दीपावली से पहले काशी के घाटों पर चला स्वच्छता अभियान

लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एके गंगवार ने बताया कि पूरे मंडल में करीब 5300 किलोमीटर सड़कों के बीच में हुए गड्ढों को भरने का कार्य करना है. इसमें अब तक करीब 2300 किलोमीटर ही गड्ढा मुक्त कर दिया गया है. अब इसकी रफ्तार तेजी के साथ बढ़ेगी. क्योंकि बीच में हुई बारिश और दीपावली, छठ जैसे पर्व ने मजदूरों की कमी और अन्य समस्या की वजह से अभियान की प्रगति को धीमा किया गया था. लेकिन, अब इसे और तेज कर लिया जाएगा. ईटीवी भारत ने जब ठेकेदारों के कार्य में भागीदारी नहीं लेने का सवाल किया तो मुख्य अभियंता ने कहा कि हर स्तर पर ठेकेदारों को कार्य से जोड़ने का प्रयास हो रहा है. यह कार्य करने का अच्छा समय है. उम्मीद पूरी है कि सबका साथ मिलेगा और अभियान पूरा होगा.

यह भी पढ़े-CM Yogi के आदेश के बाद भी सड़कों की गड्ढा मुक्ति में बनारस के 86 गांव क्यों हुए फेल ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.