गोरखपुर: सीएम योगी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चाहे वह गोशाला की गायें हों या फिर पालतू बछड़े. ये सब सीएम योगी की एक पुकार सुनते ही उनके हाथ से गुड़-चना खाने को दौड़ पड़ते हैं, लेकिन सोमवार को एक और अचरज भरा नजारा देखने को मिला. जहां गोरखनाथ मंदिर में रहने वाला सीएम योगी का पालतू कुत्ता 'कालू' उन्हें लिपट-लिपटकर अपना प्रेम प्रदर्शित करने लगा तो वहां मौजूद हर कोई कोई हैरान हो गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03b-picks-cm-yogi-with-pet-dog-picksvisual-7201177_25112019154054_2511f_1574676654_1053.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03b-picks-cm-yogi-with-pet-dog-picksvisual-7201177_25112019154054_2511f_1574676654_1070.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03b-picks-cm-yogi-with-pet-dog-picksvisual-7201177_25112019154054_2511f_1574676654_138.jpg)
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-03b-picks-cm-yogi-with-pet-dog-picksvisual-7201177_25112019154054_2511f_1574676654_476.jpg)
कालू का रंग भी है काला
कालू, काले रंग का है. वह पिछले तीन साल से गोरखनाथ मंदिर में रह रहा है. वह बहुत छोटा था, जब साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उसे मंदिर में लाया गया था. अपने पालतू पशुओं से प्रेम करना सीएम योगी के दिनचर्या का हिस्सा है. यही वजह है कि वो आज के समय में सीएम के सबसे खास हैं. जब भी सीएम गोरखपुर आते हैं तो कालू भी उन्हें देखकर एक विशेष अंदाज में उनका अभिवादन करता है.
गोशाला में हैं करीब 500 पालतू गायें
सीएम योगी के मंदिर में बने गोशाला में करीब 500 पालतू गायें भी हैं तो कालू अपने ग्रुप का अकेला सरदार है. वह प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीता है. पशुओं के खान-पान में कोई लापरवाही न हो इसका सीएम के तरफ से कड़ा निर्देश है.