ETV Bharat / state

सीएम के गोरखनाथ मंदिर पहुंचते ही गाएं ही नहीं 'कालू' भी दिखाने लगता है प्रेम

प्रदेश के सीएम अपने पशु प्रेम के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि उनके गोरखनाथ मंदिर में बने गोशाला में 500 गाएं पालतू हैं, जबकि सीएम योगी का सबसे प्यारा पालतू कुत्ता कालू भी उसी मंदिर में रहता है.

बछड़ों को दुलारते सीएम योगी.
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 6:12 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चाहे वह गोशाला की गायें हों या फिर पालतू बछड़े. ये सब सीएम योगी की एक पुकार सुनते ही उनके हाथ से गुड़-चना खाने को दौड़ पड़ते हैं, लेकिन सोमवार को एक और अचरज भरा नजारा देखने को मिला. जहां गोरखनाथ मंदिर में रहने वाला सीएम योगी का पालतू कुत्ता 'कालू' उन्हें लिपट-लिपटकर अपना प्रेम प्रदर्शित करने लगा तो वहां मौजूद हर कोई कोई हैरान हो गया.

etv bharat
बछड़ों को दुलारते सीएम योगी.
etv bharat
सीएम से प्यार दिखाता कुत्ता कालू.
etv bharat
बछड़े को पुचकारते सीएम योगी.
etv bharat
ये है सीएम योगी का प्यारा कुत्ता कालू.

कालू का रंग भी है काला
कालू, काले रंग का है. वह पिछले तीन साल से गोरखनाथ मंदिर में रह रहा है. वह बहुत छोटा था, जब साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उसे मंदिर में लाया गया था. अपने पालतू पशुओं से प्रेम करना सीएम योगी के दिनचर्या का हिस्सा है. यही वजह है कि वो आज के समय में सीएम के सबसे खास हैं. जब भी सीएम गोरखपुर आते हैं तो कालू भी उन्हें देखकर एक विशेष अंदाज में उनका अभिवादन करता है.

गोशाला में हैं करीब 500 पालतू गायें
सीएम योगी के मंदिर में बने गोशाला में करीब 500 पालतू गायें भी हैं तो कालू अपने ग्रुप का अकेला सरदार है. वह प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीता है. पशुओं के खान-पान में कोई लापरवाही न हो इसका सीएम के तरफ से कड़ा निर्देश है.

गोरखपुर: सीएम योगी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है. चाहे वह गोशाला की गायें हों या फिर पालतू बछड़े. ये सब सीएम योगी की एक पुकार सुनते ही उनके हाथ से गुड़-चना खाने को दौड़ पड़ते हैं, लेकिन सोमवार को एक और अचरज भरा नजारा देखने को मिला. जहां गोरखनाथ मंदिर में रहने वाला सीएम योगी का पालतू कुत्ता 'कालू' उन्हें लिपट-लिपटकर अपना प्रेम प्रदर्शित करने लगा तो वहां मौजूद हर कोई कोई हैरान हो गया.

etv bharat
बछड़ों को दुलारते सीएम योगी.
etv bharat
सीएम से प्यार दिखाता कुत्ता कालू.
etv bharat
बछड़े को पुचकारते सीएम योगी.
etv bharat
ये है सीएम योगी का प्यारा कुत्ता कालू.

कालू का रंग भी है काला
कालू, काले रंग का है. वह पिछले तीन साल से गोरखनाथ मंदिर में रह रहा है. वह बहुत छोटा था, जब साल 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान उसे मंदिर में लाया गया था. अपने पालतू पशुओं से प्रेम करना सीएम योगी के दिनचर्या का हिस्सा है. यही वजह है कि वो आज के समय में सीएम के सबसे खास हैं. जब भी सीएम गोरखपुर आते हैं तो कालू भी उन्हें देखकर एक विशेष अंदाज में उनका अभिवादन करता है.

गोशाला में हैं करीब 500 पालतू गायें
सीएम योगी के मंदिर में बने गोशाला में करीब 500 पालतू गायें भी हैं तो कालू अपने ग्रुप का अकेला सरदार है. वह प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीता है. पशुओं के खान-पान में कोई लापरवाही न हो इसका सीएम के तरफ से कड़ा निर्देश है.

Intro:
इनपुट डेस्क की डिमांड पर यह खबर भेजी जा रही है...इसलिए अर्जेंट लिखा है।

गोरखपुर। सीएम योगी का पशु प्रेम किसी से छिपा नहीं है। चाहे वह उन्हें गौशाला की गायें हो या फिर पालतू बछड़े। सब एक योगी की एक पुकार सुनते ही उनके हाथ से गुड़-चना खाने को दौड़ पड़ते हैं।। लेकिन सोमवार को एक और अचरज भरा नजारा देखने को मिला। गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का पालतु कुत्ता रहता है जिसे योगी 'कालू' कहकर बुलाते हैं और इससे योगी बेहद प्रेम भी करते हैं। आज जब योगी कालू को दुलारने लगे तो वह उन्हें लिपट-लिपटकर अपना प्रेम प्रदर्शित करने लगा तो वहां मौजूद कोई हैरान हो गया।

Body:कालू, काले रंग का है। वह पिछले तीन साल से गोरखनाथ मंदिर में रह रहा है। वह बहुत छोटा था जब साल 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान मंदिर में लाया गया। सीएम योगी के दिनचर्या का हिस्सा है अपने पालतू पशुओं से प्रेम करना। उन्हें उनका दाना-चारा खिलाना। कालू भी उसी प्रेम का को पाता है। यही वजह है कि वो आज के समय में सीएम योगी का सबसे खास है. जब भी योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो कालू भी योगी को देखकर एक विशेष अंदाज में उनका अभिवादन करता है. इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान 'कालू' को पनीर खिलाया।सीएम योगी के इन व्यक्तिगत पहलुओं को उनकी निजी मीडिया टीम कवर करती है जिसके मुखिया विनय हैं। उनके सौजन्य से ही मीडिया को यह आंतरिक और व्यक्तिगत तस्वीरें साझा की जाती है।

Conclusion:इससे पहले सीएम योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे फरियादियों की समस्या सुनी। योगी के मंदिर में पालतू करीब 500 गायें हैं तो कालू अपने ग्रुप का अकेला सरदार है। वह प्रतिदिन पांच लीटर दूध पीता है। पशुओं के खान-पान में कोई लापरवाही न हो इसका योगी के तरफ से कड़ा निर्देश है। सीएम ने एक बार कहा था कि जब वह सीएम बनने के बाद काफी दिनों तक मंदिर नहीं आ सके थे उनके पशुओं की सेहत थोड़ी कमजोर हो गई थी। फिर उन्होंने खुद मोर्चा संभाला और जिम्मेदार लोगों को फटकार भी लगाया था।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.