ETV Bharat / state

गोरखपुर: जमकर बरसे मेघा, बारिश का आनंद लेते लोग - Everyone breathed a sigh of relief due to the rain

गोरखपुर: तपती गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने गुरुवार को राहत की सांस ली. दोपहर बाद जब मेघा बरसे तो लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी देखने को मिली. बारिश का आनंद उठाते हुये बच्चे, बूढ़े व जवान सभी से हमने बातें की.

बारिश का आनंद लेते हुये लोग
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:07 PM IST

गोरखपुर: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिये गुरुवार का दिन राहत वाला रहा. बदलते मौसम के बीच दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई तो लोगों ने उसका जमकर आनंद उठाया. इस बारिश में कुछ लोग भीगने में मशगूल रहे तो कुछ खुद के बचाव में लगे रहे. बारिश से खुश लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली.

गोरखपुर में हुयी जमकर बारिश


पूर्वांचल में मानसून काफी लेट से आया है. जुलाई माह का भी 4 दिन बीतने वाला है लेकिन अभी तक ठीक तरीके से मानसून का कोई अता पता नहीं है. इस बीच गर्मी अपने चरम स्तर पर है. इसी बीच बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जब बारिश हुई तो लोग उसका आंनद लेने से कैसे चूक जाते. फिर चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े, सभी अपनी खुशी जाहिर करते नज़र आये.

गोरखपुर: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिये गुरुवार का दिन राहत वाला रहा. बदलते मौसम के बीच दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई तो लोगों ने उसका जमकर आनंद उठाया. इस बारिश में कुछ लोग भीगने में मशगूल रहे तो कुछ खुद के बचाव में लगे रहे. बारिश से खुश लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली.

गोरखपुर में हुयी जमकर बारिश


पूर्वांचल में मानसून काफी लेट से आया है. जुलाई माह का भी 4 दिन बीतने वाला है लेकिन अभी तक ठीक तरीके से मानसून का कोई अता पता नहीं है. इस बीच गर्मी अपने चरम स्तर पर है. इसी बीच बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जब बारिश हुई तो लोग उसका आंनद लेने से कैसे चूक जाते. फिर चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े, सभी अपनी खुशी जाहिर करते नज़र आये.

Intro:गोरखपुर। भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों को गुरुवार का दिन राहत देने वाला रहा। चढ़ते-उतरते मौसम के बीच दोपहर बाद जमकर बारिश हुई तो लोगों ने उसका जमकर आनंद उठाया। इस बारिश में कुछ लोग भीगने में मशगूल रहे तो कुछ लोग जरूरत के हिसाब से बचते बचाने में लगे रहे। इस बीच बारिश लोगों को सुकून लेकर आई क्योंकि लोग गर्मी से काफी परेशान हैं और मानसून का कोई असर अभी इस तरफ खास नहीं हुआ है।

नोट--पैकेज रेडी। वॉइस ओवर अटैच है।


Body:पूर्वांचल में मानसून काफी लेट है। जुलाई माह का भी 4 दिन बीतने वाला है लेकिन अभी तक 4 दिनों से ज्यादा बारिश ठीक से नहीं हुई है। इस बीच गर्मी बेतहाशा बढ़ी हुई है। बिजली की कटौती भी खूब हो रही है जिससे लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में जब बारिश हुई तो लोग उसका आंनद लेने से नहीं चूके। स्कूली बच्चे भी आनंद लिए, पर स्कूल का बैग न भीगे इसलिए वह पूरे मनोयोग से आनंद नहीं ले पाए। और जहाँ तहाँ बचने का ठीकाना ढूंढ लिया।

बाइट--पारुल, छात्रा (पैकेज में सभी बाइट क्रमवार है)
बाइट-उज्जवल, छात्र
बाइट-रहमान, युवा
बाइट-कमलेश, पीआरडी जवान



Conclusion:बारिश जरूरी हो चुकी है लेकिन जैसी होनी चाहिए वैसी हो नहीं रही है। इसलिए बारिश की चार बूंदे धरती पर टपकती नहीं हैं कि लोगों का मन हर्षित हो जाता है। यह बारिश खेती किसानी के लिए फायदेमंद होती है लेकिन इसकी निरंतरता खेती में जान डाल देगी पर उसका अभी हर किसी को इंतजार है। आंकड़ो पर गौर करें तो कुल 20 मिमी बारिश हुई है जो मानसून सत्र के लिहाज से बेहद कम है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.