गोरखपुर: भीषण गर्मी और उमस झेल रहे लोगों के लिये गुरुवार का दिन राहत वाला रहा. बदलते मौसम के बीच दोपहर के बाद जमकर बारिश हुई तो लोगों ने उसका जमकर आनंद उठाया. इस बारिश में कुछ लोग भीगने में मशगूल रहे तो कुछ खुद के बचाव में लगे रहे. बारिश से खुश लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली.
पूर्वांचल में मानसून काफी लेट से आया है. जुलाई माह का भी 4 दिन बीतने वाला है लेकिन अभी तक ठीक तरीके से मानसून का कोई अता पता नहीं है. इस बीच गर्मी अपने चरम स्तर पर है. इसी बीच बिजली की कटौती होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जब बारिश हुई तो लोग उसका आंनद लेने से कैसे चूक जाते. फिर चाहे वह बच्चे हो या बूढ़े, सभी अपनी खुशी जाहिर करते नज़र आये.