ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉकडाउन के चलते कई शिक्षण संस्थानों ने शुरू की ऑनलाइन पढ़ाई - lockdown in gorakhpur

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते गोरखपुर के शिक्षण संस्थानों ने ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी है. चौरी चौरा क्षेत्र के कई शिक्षण संस्थानों ने व्हॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था शुरू की है.

बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा
बच्चों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:15 PM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा क्षेत्र के कई इलाकों में लॉकडाउन के बीच कुछ शिक्षण संस्थानों ने व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देना प्रारम्भ कर दिया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते यह पहल शिक्षण संस्थाओं की तरफ से की गई है.

कोरोना संक्रमण के कारण सभी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया है. इस दौरान चौरी चौरा में स्थित कुछ शिक्षण संस्थानों ने व्हाट्सएप का सहारा लेकर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं. जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा रहा है. हालांकि, जिन छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है वो इस ऑनलाइन शिक्षा से वंचित भी हो रहे हैं.

शिक्षण संस्थाओं ने शुरू की ऑनलाइन शिक्षा
चौरी चौरा सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के प्रबंधन ने बताया है कि ऑनलाइन शिक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से ही दी जा रही है. इस समय परीक्षाएं कराई जा रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि लगभग 80 फीसदी छात्रों को नियमित ऑनलाइन जोड़कर शिक्षा दी जा रही है. नर्सरी से लेकर दसवीं क्लास तक के छात्रों को व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़कर नियमित रूप से पढ़ाई कराई जा रही है.

एंड्रॉइड मोबाइल न होने के कारण कुछ छात्र रहे वंचित
वहीं दूसरी तरह ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव में स्थित रामचन्द्र इंटरमीडिएट कॉलेज में भी ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत कर दी गई है. जिला मुख्यालय से 30 किमी दूरी पर स्थित इस विद्यालय ने गांव के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने का एक प्रयास किया है. इस शिक्षण संस्थान में 80 प्रतिशत से अधिक किसानों के बच्चे पढ़ते हैं. जिसमें कई ऐसे छात्र हैं जिनके परिवार में एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है. इस कारण इस विद्यालय के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया गया है.

प्रधानाचार्य रामउग्रह यादव ने बताया है कि कक्षा 8, 9, 10 और 12 के छात्रों का अलग अलग ग्रुप बनाकर शैक्षणिक गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. आगे बेहतर ढंग से पढ़ाने के लिए अधिकतम बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उनका होम वर्क चेक करने का प्रयास किया जा रहा है. यूट्यूब पर सीबीएसई पैटर्न का सैलेबस भी डाल दिया गया है. जिसे बच्चे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

गोरखपुर: चौरी चौरा क्षेत्र के कई इलाकों में लॉकडाउन के बीच कुछ शिक्षण संस्थानों ने व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा देना प्रारम्भ कर दिया है. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते यह पहल शिक्षण संस्थाओं की तरफ से की गई है.

कोरोना संक्रमण के कारण सभी शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया है. इस दौरान चौरी चौरा में स्थित कुछ शिक्षण संस्थानों ने व्हाट्सएप का सहारा लेकर छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं. जिसका सकारात्मक प्रभाव भी दिखा रहा है. हालांकि, जिन छात्रों के पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन नहीं है वो इस ऑनलाइन शिक्षा से वंचित भी हो रहे हैं.

शिक्षण संस्थाओं ने शुरू की ऑनलाइन शिक्षा
चौरी चौरा सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के प्रबंधन ने बताया है कि ऑनलाइन शिक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह से ही दी जा रही है. इस समय परीक्षाएं कराई जा रही हैं. उन्होंने दावा किया है कि लगभग 80 फीसदी छात्रों को नियमित ऑनलाइन जोड़कर शिक्षा दी जा रही है. नर्सरी से लेकर दसवीं क्लास तक के छात्रों को व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़कर नियमित रूप से पढ़ाई कराई जा रही है.

एंड्रॉइड मोबाइल न होने के कारण कुछ छात्र रहे वंचित
वहीं दूसरी तरह ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव में स्थित रामचन्द्र इंटरमीडिएट कॉलेज में भी ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत कर दी गई है. जिला मुख्यालय से 30 किमी दूरी पर स्थित इस विद्यालय ने गांव के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने का एक प्रयास किया है. इस शिक्षण संस्थान में 80 प्रतिशत से अधिक किसानों के बच्चे पढ़ते हैं. जिसमें कई ऐसे छात्र हैं जिनके परिवार में एंड्रॉइड मोबाइल नहीं है. इस कारण इस विद्यालय के लगभग 40 प्रतिशत छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ दिया गया है.

प्रधानाचार्य रामउग्रह यादव ने बताया है कि कक्षा 8, 9, 10 और 12 के छात्रों का अलग अलग ग्रुप बनाकर शैक्षणिक गतिविधियां शुरू कर दी गई हैं. आगे बेहतर ढंग से पढ़ाने के लिए अधिकतम बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उनका होम वर्क चेक करने का प्रयास किया जा रहा है. यूट्यूब पर सीबीएसई पैटर्न का सैलेबस भी डाल दिया गया है. जिसे बच्चे डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.