गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) गोरखपुर में सत्र 2021-22 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 सांय 5 बजे से प्रारम्भ हो गई है. संपूर्ण सम्बन्धित जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर उपलब्ध है. बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश जेईई मेन की रैंक के आधार पर दिया जाएगा.
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित लिंक के माध्यम से एडमिशन पोर्टल पर जाकर काउंसलिंग हेतु 31 अगस्त से पंजीकरण करा सकते है. अपनी इच्छित ब्रांच हेतु जेईई मेन के परिणाम की घोषणा के बाद दिनांक 7 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक चॉइस लॉक करने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है.
सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम घोषणा 20 सितंबर को
बीटेक द्वितीय वर्ष (लैटरल प्रवेश), बीबीए, बीफार्म, एमबीए, एमसीए, एमएससी, एमटेक में प्रवेश दिनांक 5-6 सितंबर 2021 को एनटीए नई दिल्ली द्वारा प्रदेश स्तर पर आयोजित की जा रही संयुक्त प्रवेश परीक्षा UPCET-2021 में प्राप्त रैंक के आधार पर दिया जाएगा. इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 31 अगस्त 2021 से पंजीकरण करा UPCET के परीक्षा परिणाम की घोषणा के उपरांत 12 सितंबर से 17 सितंबर 2021 के मध्य चॉइस लॉक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आयुष विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास पूजन
सभी पाठ्यक्रमों हेतु प्रथम राउंड के प्रवेश परिणाम की घोषणा दिनांक 20 सितंबर 2021 को की जाएगी. द्वितीय और तृतीय राउंड के प्रवेश परिणामों की घोषणा क्रमशः 25 व 30 सितम्बर को की जाएगी. विश्वविद्यालय में नवप्रवेशित छात्र छात्राओं के रिपोर्टिंग की तिथि 1 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है.