ETV Bharat / state

गोरखपुर: पुरानी रंजिश में मारपीट और फायरिंग का आरोप, एक व्यक्ति घायल - गोरखपुर गुलरिहा क्षेत्र

यूपी के गोरखपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले और फायरिंग की बात भी सामने आयी है. एक पक्ष का आरोप है कि इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी नॉर्थ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. गांव में एहतियातन पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट हुई.
गोरखपुर में पुरानी रंजिश में मारपीट हुई.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 3:35 PM IST

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक दुकानदार को गोली लगने की बात सामने आई है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि एक्स-रे में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस दोनों पक्षो के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. वहीं घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी नॉर्थ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

एक दिन पहले भी हुई थी मारपीट
शनिवार की शाम गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया चौराहे पर स्थानीय निवासी रामनारायण गुप्ता का गांव के दो युवक बैजू और बीरू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों युवकों ने रामनारायण गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना रामनारायण के परिवार को मिली तो परिवार के अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर लाठी व डंडे से दोनों युवकों की पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामनारायण गुप्ता और बैजू को थाने ले आई.

रविवार को भी चले थे ईंट पत्थर
सरैया बाजार में रविवार करीब 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान खड़क बहादुर यादव और स्थानीय रामनारायण गुप्ता आमने-सामने हो गये. आरोप है कि प्रधान के समर्थक गोलबंद होकर रामनारायण गुप्ता के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि उतने में छत से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और ईंट-पत्थर चलने लगे. प्रधान के समर्थक भी पत्थर फेंकने लगे. आरोप है कि इसी दौरान प्रधान के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें रामनारायण गुप्ता के भतीजे दिनेश गुप्ता के मुंह पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सरैया चौराहे पर तैनात पुलिस होमगार्ड ने घटना की सूचना थानेदार को दिया. मौके पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया. गुलरिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के बीरू निषाद का सिर फूट गया.

मारपीट, फायरिंग का वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ग्राम प्रधान के समर्थक हवाई फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस वायरल वीडियो में चमक रहे दृश्य को पेप्सी की बोतल टूटने की बात बताते हुए फायरिंग की घटना से इनकार किया है.


दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी नॉर्थ डॉ. अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम में सूचना आई थी कि गोली चल रही है. उसी सूचना के परिप्रेक्ष्य में मौके पर जांच करने गये थे. गोली चलने की बात सामने नहीं आई है. मारपीट हुई है. मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुरः जिले के गुलरिहा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले. आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान के समर्थकों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक दुकानदार को गोली लगने की बात सामने आई है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जबकि एक्स-रे में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस दोनों पक्षो के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. वहीं घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी नॉर्थ ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है.

एक दिन पहले भी हुई थी मारपीट
शनिवार की शाम गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया चौराहे पर स्थानीय निवासी रामनारायण गुप्ता का गांव के दो युवक बैजू और बीरू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान दोनों युवकों ने रामनारायण गुप्ता की जमकर पिटाई कर दी. इसकी सूचना रामनारायण के परिवार को मिली तो परिवार के अन्य सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर लाठी व डंडे से दोनों युवकों की पिटाई कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामनारायण गुप्ता और बैजू को थाने ले आई.

रविवार को भी चले थे ईंट पत्थर
सरैया बाजार में रविवार करीब 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर गांव के प्रधान खड़क बहादुर यादव और स्थानीय रामनारायण गुप्ता आमने-सामने हो गये. आरोप है कि प्रधान के समर्थक गोलबंद होकर रामनारायण गुप्ता के दरवाजे पर पहुंचे ही थे कि उतने में छत से कोल्ड ड्रिंक की बोतलें और ईंट-पत्थर चलने लगे. प्रधान के समर्थक भी पत्थर फेंकने लगे. आरोप है कि इसी दौरान प्रधान के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें रामनारायण गुप्ता के भतीजे दिनेश गुप्ता के मुंह पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. सरैया चौराहे पर तैनात पुलिस होमगार्ड ने घटना की सूचना थानेदार को दिया. मौके पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में ले लिया. गुलरिहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के बीरू निषाद का सिर फूट गया.

मारपीट, फायरिंग का वीडियो वायरल
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें ग्राम प्रधान के समर्थक हवाई फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस वायरल वीडियो में चमक रहे दृश्य को पेप्सी की बोतल टूटने की बात बताते हुए फायरिंग की घटना से इनकार किया है.


दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एसपी नॉर्थ डॉ. अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम में सूचना आई थी कि गोली चल रही है. उसी सूचना के परिप्रेक्ष्य में मौके पर जांच करने गये थे. गोली चलने की बात सामने नहीं आई है. मारपीट हुई है. मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.