गोरखपुरः सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पीपीगंज भगवानपुर गैस एजेंसी के पास से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से जा टकराई. इसमें ठेला व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, वहीं बाइकसवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.
क्या है पूरा मामलाः
- सोनौली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गई.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार और ठेला लेकर आ रहे वीरेन्द्र गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मोटरसाइकिल सवार को प्राथमिक उपचार के मेडिकल कालेज भेज दिया गया.
- वहीं अस्पताल ले जाते समय वीरेन्द्र गौड़ की मौत हो गई.
- दरअसल ठेला व्यवसायी वीरेन्द्र गौड़ घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था.
- मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.