गोरखपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सुचिता बनाये रखने के लिए चौरी-चौरा में उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता और क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के लिए वह जहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहां के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क कर जानकारी ले रहे हैं.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पिछले 18 फरवरी से चल रही हैं, जिसको लेकर गोरखपुर में प्रशासन सतर्क है. गोरखपुर जिले में कुल 197 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं. इनमें से 19 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील केंद्र चिन्हित किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए 25 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की टीम लगाई गई है. वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन भी परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर लगा हुआ है. स्थानीय तहसील क्षेत्र में स्थित सरदारनगर ब्लॉक और ब्रह्मपुर ब्लॉक के दर्जनों विद्यालयों में पुलिस कर्मियों की नियमित ड्यूटी लगाई जा रही है.
उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी आनन्द गुप्ता ने भी अलग-अलग विद्यालयों में परीक्षा के दौरान लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी निगरानी के साथ कक्ष निरीक्षकों को जागरूक किया जा रहा है. चौरी-चौरा में शान्ति पूर्ण रूप से परीक्षाएं सम्पन्न हो रही हैं.
ईटीवी भारत के माध्यम से उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों से अपील है कि आपने जो भी पढ़ा है. उसी को कॉपी पर उतारें ताकि आपको भविष्य में उसका सकारात्मक लाभ मिल सके. नकल करने से कोई भी लाभ नहीं होता है. नकल करते पकड़े जाने पर कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है.
बोर्ड परीक्षाओं में सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऑडियो-वीडियो की रिकार्डिंग भी की जा रही है. स्थिति पहले से बहुत अच्छी है नकल की शिकायत नहीं आ रही है.
अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी, गोरखपुर