गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में इस बार 3217 करोड़ रुपये का बजट आया है. जिससे विकास में तेजी लाई जाएगी और अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. खास बात यह है कि बजट में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से तीसरी रेलवे लाइन बिछाने का जोर है. वहीं विद्युतीकरण और आमान परिवर्तन करना भी शामिल हैं. पिछले बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को 2985 करोड़ रुपये मिले थे.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: जीत से पहले ही जमकर झूमे आप कार्यकर्ता, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
सीपीआरओ ने बताया कि गोरखपुर के रास्ते कुसम्ही और डोमिनगढ़ के बीच बिछने वाली तीसरी लाइन पर 126 करोड़ रुपए बजट में मिला है. साथ ही गोरखपुर-देवरिया- भटनी- मऊ- वाराणसी- इलाहाबाद रूट पर भी इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ने लगेंगी. आमान परिवर्तन के लिए 220 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 1400 करोड़ और नई लाइन निर्माण के मद में 240 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं. संरक्षा के तहत आरओबी और अंडरपास के लिए 235.72 करोड़ का बजट मिला है. उन्होंने बताया कि ताड़ीघाट, गाजीपुर और मऊ के लिए नई रेल लाइन बिछेगी, जिस पर 240 करोड़ खर्च होंगे.