गोरखपुर: मुम्बई में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (All India Railway Weightlifting Championship) में पूर्वोत्तर रेलवे की महिला खिलाड़ियों (North Eastern Railway women players won gold) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 05 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह और क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
अखिल भारतीय रेलवे वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 87 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के लेखा विभाग में कार्यरत बीएन ऊषा ने गोल्ड मेडल, 81 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी मंडल में कार्यरत पूनम यादव ने गोल्ड मेडल, 71 किलोग्राम भार वर्ग में मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के टीआरडी विभाग में कार्यरत सरस्वती राउत ने गोल्ड मेडल, 55 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के चिकित्सा विभाग में कार्यरत वीरजीत कौर ने गोल्ड मेडल, मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के यांत्रिक विभाग में कार्यरत पूजा गुप्ता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त 76 किलोग्राम भार वर्ग में लखनऊ मंडल के टीआरडी विभाग में कार्यरत वेदान्ता गुप्ता ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूर्वोत्तर रेलवे का पताका फहराया है.
यह भी पढ़ें: नेशनल नेचुरोपैथी डे, मडबाथ से मिलती है कई रोगों से निजात, जानें खासियत